लुधियाना के 21 वर्षीय खिलाड़ी ने बरपाया कहर, 578 रन की पारी में ठोके 42 चौके 37 गगनचुंबी छक्के

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Nehal Wadhera scored 578 runs in punjab U-23 match broke 66 year old record

Nehal Wadhera: पंजाब से आने वाले कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को ऊंचाईयों तक ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस लिस्ट में युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर का नाम आता है और इसमें एक और खिलाड़ी नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) का भी नाम जुड़ गया है. जिन्होंने भारत या फिर किसी नामी टूर्नामेंट में ना खेला हो लेकिन, उनकी हालिया पारी ने पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. हर साल पंजाब से कई युवा क्रिकेटर्स दुनिया को आईपीएल के जरिए अपना टैलेंट दिखाते हैं. इसी क्रम में अब लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) ने तो अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है.

42 और 37 की बदौलत बनाए 578 रन

Nehal Wadhera hit 42 fours and 37 sixes in his innings of 578 runs.

दरअसल लुधियाना से आने वाले इस युवा खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे देखकर आप भी आने वाले समय में क्रिकेट का भविष्य कह सकते हैं. महज 21 साल के नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) ने गुरुवार यानि 28 अप्रैल को लुधियाना के लिए खेलते हुए जीआरडी क्रिकेट ग्राउंड में पंजाब राज्य अंतर-जिला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बठिंडा अंडर-23 टीम के खिलाफ 578 रन जड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है.

नेहल वढेरा 578 रन बनाने के लिए 414 गेंदों का सामना किया. इस पारी में उन्होंने चौकों और छक्कों की तो बरसात कर डाली. 578 रन की इस इनिंग में युवा बल्लेबाज ने 42 चौके और 37 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस पारी की बदौलत उन्होंने अपनी टीम को इस 4 दिवसीय मैच के दूसरे दिन 6 विकेट पर 880 रन बोर्ड पर लगाने में खास योगदान दिया.

टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस युवा खिलाड़ी ने तोड़ा 66 साल पुराना रिकॉर्ड

 Nehal Wadhera broke 66 year old record

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेहल वढेरा युवराज सिंह के बहुत बड़े फैन हैं. 4 दिवसीय इस मुकाबले में उन्होंने 139 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ये लाजवाब रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया. उनकी ये पारी से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि उन्होंने 4 दिवसीय मैच में टी-20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ये कारनामा किया है. हालांकि भले ही नेहल फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेल रहे थे लेकिन, उनके इस कारनामे के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं.

पहली बार फैंस को इस पारी में सबसे तेज 200, फिर 300, 400 और फिर सबसे तेज 500 रन बनते हुए देखने को मिला. नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) ने इस करिश्माई पारी के चलते किसी राज्य आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का 66 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इससे पहले ये कारनामा पंजाब के ही पूर्व क्रिकेटर चमन लाल मल्होत्रा ​​​​के नाम पर दर्ज था. लेकिन, अब आगे ये देखना भी दिलचस्प होगा कि वो अपनी इस फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं. यदि इस तरह से वो जलवे बिखेरते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब उन्हें आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जाएगा.

Nehal Wadhera