Nehal Wadhera Biography: नेहल वढेरा का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Nehal Wadhera Biography

नेहल वढेरा का जीवन परिचय (Nehal Wadhera Biography In Hindi):

नेहल वढेरा एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और कभी-कभार लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. वह भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं. नेहल वढेरा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.

नेहल वढेरा का जन्म और फैमिली (Nehal Wadhera Birth and Family):

Nehal Wadhera Family Nehal Wadhera Family

क्रिकेटर नेहल वढेरा का जन्म 4 सितंबर 2000 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उनके पिता का नाम कमल वढेरा है, जो एक उधोगपति हैं और उनकी मां गुरप्रीत वढेरा एक गृहणी है. उनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम रिदम वढेरा है. नेहल वढेरा को बचपन से ही खेलों में रुचि थी और उन्होंने 9 साल की उम्र में युवराज सिंह को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

नेहल वढेरा की बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Nehal Wadhera Biography and Family Details):

नेहल वढेरा का पूरा नाम नेहल वढेरा 
नेहल वढेरा का डेट ऑफ बर्थ 04 सितंबर 2000
नेहल वढेरा का जन्म स्थान लुधियाना, पंजाब, भारत
नेहल वढेरा की उम्र 23 साल
नेहल वढेरा की भूमिका दाएं हाथ के बल्लेबाज
नेहल वढेरा के पिता का नाम कमल वढेरा
नेहल वढेरा की माता का नाम गुरप्रीत वढेरा
नेहल वढेरा की बहन का नाम रिदम वढेरा
नेहल वढेरा की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
नेहल वढेरा की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

नेहल वढेरा का लुक (Nehal Wadhera Looks):

रंग गोरा
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 9 इंच
वजन 70 किलोग्राम

नेहल वढेरा की शिक्षा (Nehal Wadhera Education):

नेहल वढेरा ने सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, सराभा नगर, लुधियान से 10वीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेंकेडरी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की. नेहल ने पंजाब के लुधियाना के सतीश चंद्र धवन सरकारी कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने लुधियाना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तहत प्रशिक्षण लिया.

नेहल वढेरा का शुरुआती करियर (Nehal Wadhera Early Career):

Nehal Wadhera Nehal Wadhera

नेहल वढेरा ने 2015 से 2018 तक विजय मर्चेंट ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी में पंजाब की अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट टीमों के लिए खेला और 2017-18 सीजन में 529 रन बनाए. फिर उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में खेलने के लिए चुना गया. उन्होंने 17 जुलाई 2018 को श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय मैच में भारत के लिए अंडर-19 में पदार्पण किया और 82 रन बनाए. वह किसी भी स्तर पर भारत के लिए खेलने वाले लुधियाना के तीसरे क्रिकेटर भी बने. अगस्त 2018 में, उन्हें 2016 एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.

अप्रैल 2022 में, 21 साल की उम्र में नेहल वढेरा इंटर-डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में रन मशीन बनकर उभरे. जहां उन्होंने चार दिवसीय मैच में बठिंडा के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 414 गेंदों पर 578 रन बनाए और एक पारी में सर्वोच्च स्कोर के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इस दौरान उन्होंने 42 चौके और 37 छक्के लगाए. इसी के साथ वह पंजाब क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने गए. वह मान्यता प्राप्त क्रिकेट के किसी भी स्तर पर 200, 300, 400 और 500 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए और उनके रिकॉर्ड के लिए जूनियर चैंबर इंटरनेशनल से सम्मानित किया गया.

नेहल वढेरा का घरेलू क्रिकेट करियर (Nehal Wadhera Domestic Career):

दिसंबर 2020 में, नेहल वढेरा को 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम में चुना गया था. जनवरी 2023 में, उन्हें 2022-23 रणजी ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 3 जनवरी 2023 को गुजरात के खिलाफ पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने अपने पहले मैच में 123 रन बनाकर मैच जिताऊ शतक बनाया और पंजाब को 380 रन से जीत दिलाई. उन्होंने 18 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने तीसरे प्रथम श्रेणी मैच में अपना पहला दोहरा शतक लगाया और 214 रन की पारी खेली. उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में सात पारियों में 376 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. 

उन्होंने 2023-24 विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 23 नवंबर 2023 को पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. मैच में उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली. जुलाई 2023 में, उन्हें 2023 एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में भारत ए टीम में नामित किया गया था.

नेहल वढेरा का आईपीएल करियर (Nehal Wadhera IPL Career):

Nehal Wadhera Nehal Wadhera

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद, दिसंबर 2022 में नेहल वढेरा को आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने 20 लाख की कीमत पर खरीदा था. वह आईपीएल कॉल-अप पाने वाले लुधियाना के तीसरे खिलाड़ी बने. मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2023 आईपीएल के लिए रिटेन किया. 2 अप्रैल 2023 को नेहल वढेरा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले मैच में 13 गेंदों पर दो छक्कों के साथ तेज 21 रन बनाए और सभी को प्रभावित किया. 6 मई 2023 को, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल अर्धशतक लगाया. उन्होंने उस आईपीएल सीजन में 14 पारियों में 241 रन बनाए.

नेहल वढेरा का डेब्यू (Nehal Wadhera Debut): 

  • प्रथम श्रेणी – 03-05 जनवरी 2023 को गुजरात के खिलाफ, वलसाड में
  • लिस्ट-ए – 23 नवंबर 2023 को बड़ौदा के खिलाफ, थाना में
  • आईपीएल – 02 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ, बैंगलोर में

नेहल वढेरा का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Nehal Wadhera Career Summary):

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
प्रथम श्रेणी (FC)  12 17 739 214 46.18 59.74 3 1 81 15
लिस्ट -ए (List A) 6 5 106 106 21.20 66.66 0 0 9 1
आईपीएल (IPL) 14 10 241 64 26.78 145.18 0 2 23 12

नेहल वढेरा के रिकॉर्ड्स (Nehal Wadhera Records List):

  • नेहल वढेरा 578 रन के साथ पंजाब क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. 
  • उनके नाम सबसे तेज 200, 300, 400 और 500 रन का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • वह आईपीएल कॉल-अप पाने वाले लुधियाना के तीसरे खिलाड़ी हैं. 

नेहल वढेरा की नेटवर्थ (Nehal Wadhera Net Worth):

Nehal Wadhera and Ishan Kishan Nehal Wadhera and Ishan Kishan

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहल वढेरा के पास लगभग 40 लाख रुपये की कुल संपत्ति है. वह घरेलू क्रिकेट, आईपीएल अनुबंधन और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करते हैं. आईपीएल 2023 की नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. इसके अलावा, वह CEAT, स्पार्टन स्पोर्ट्स और F45 ट्रेनिंग जैसे ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं. नेहल वढेरा के कार कलेक्शन में एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और एक रेंज रोवर स्पोर्ट शामिल है. वह फिलहाल अपने परिवार के साथ पंजाब के जालंधर में एक सुंदर घर में रहते हैं.

नेहल वढेरा की गर्लफ्रेंड (Nehal Wadhera Girlfriend):

नेहल वढेरा की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. वह फिलहाल सिंगल हैं और अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं.

नेहल वढेरा के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Nehal Wadhera):

  • नेहल वढेरा का जन्म 4 सितंबर 2000 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उनके पिता कमल वढेरा, जो एक उधोगपति हैं और उनकी मां गुरप्रीत वढेरा एक गृहणी है.
  • उन्हें बचपन से ही खेलों में रुचि थी और उन्होंने 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने लुधियाना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तहत प्रशिक्षण लिया.
  • नेहल 2015-16 सीजन में पंजाब अंडर -16 के लिए खेलना शुरू किया और बाद में विजय मर्चेंट ट्रॉफी और 2017-18 कूच बिहार ट्रॉफी में पंजाब अंडर -19 के लिए खेला जहां उन्होंने 44.08 की औसत से 529 रन बनाए.
  • 2018 में, उन्होंने अंडर-19 भारत के लिए खेला और 17 जुलाई 2018 को श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू में 82 रन बनाए और दो अंडर-19 एशिया कप में खेले.
  • 2021 में, जेपी अट्रे मेमोरियल नेशनल वनडे टूर्नामेंट में आरबीआई के खिलाफ मुंबई इलेवन के लिए एक मैच के दौरान, उन्होंने 171 रन बनाए जो टूर्नामेंट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर बन गया.
  • 2022 में, उन्होंने बठिंडा अंडर-23 के खिलाफ लुधियाना अंडर-23 के एक मैच में एक पारी में 578 रन बनाए. उन्होंने 414 गेंदें लीं और 37 छक्कों और 42 चौकों सहित 79 चौके लगाए.  
  • उन्होंने 3 जनवरी 2023 को गुजरात के खिलाफ अपना रणजी डेब्यू मैच खेला और 123 रन बनाए. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ एक अन्य रणजी मैच में 214 रन बनाये.
  • दिसंबर 2022  में, आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने 2 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 13 गेंदों पर 21 रन बनाए थे.
  • वह किसी भी आयु स्तर पर भारत के लिए खेलने वाले लुधियाना के तीसरे क्रिकेटर हैं.
  • उनके नाम क्रिकेट में एक पारी में सबसे तेज 200, 300, 400 और 500 रन बनाने का रिकॉर्ड है.
  • नेहल को युवराज सिंह , सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली पसंद हैं. उन्हें नए जमाने के युवराज सिंह के नाम से जाना जाता है.

नेहल वढेरा की पिछली 10 पारियां (Nehal Wadhera last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
पंजाब बनाम तमिलनाडु 43 & 109 0/8 प्रथम श्रेणी  16 फरवरी 2024
पंजाब बनाम गुजरात 16 & 17 प्रथम श्रेणी  09 फरवरी 2024
पंजाब बनाम छत्तिसगढ़ प्रथम श्रेणी  02 फरवरी 2024
पंजाब बनाम गोवा 0 & 49* प्रथम श्रेणी  26 जनवरी 2024
पंजाब बनाम त्रिपुरा 56 प्रथम श्रेणी  19 जनवरी 2024
पंजाब बनाम रेलवे 3 प्रथम श्रेणी  12 जनवरी 2024
पंजाब बनाम कर्नाटका 44 & 26 प्रथम श्रेणी  05 जनवरी 2024
पंजाब बनाम बंगाला 9 लिस्ट ए 05 दिसंबर 2023
पंजाब बनाम नागालैंड लिस्ट ए 03 दिसंबर 2023
पंजाब बनाम तमिलनाडु 25 लिस्ट ए 01 दिसंबर 2023

हमें आशा है कि आपको नेहल वढेरा का जीवन परिचय (Nehal Wadhera Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

FAQs:

Q. कौन है नेहल वढेरा?

A. नेहल वढेरा एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू सर्किट में पंजाब और आईपीएल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.

Q. नेहल वढेरा का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. नेहल वढेरा का जन्म 4 सितंबर 2000 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. 

Q. नेहल वढेरा की उम्र कितनी है?

A. 23 साल (2023)

Q. नेहल वढेरा आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. मुंबई इंडियंस

Q. नेहल वढेरा की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?

A. नेहल वढेरा की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Hrithik Shokeen Biography: ऋतिक शौकीन का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

ये भी पढ़ें- Akash Deep Biography: आकाश दीप की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

indian cricket team Nehal Wadhera IPL 2024