"BCCI मैच फिक्सिंग में डूब चुकी है..." भारतीय क्रिकेट में चल रही धांधली का हुआ पर्दाफ़ाश, खुद BCCI अधिकारी ने किया सनसनीखेज़ खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"BCCI मैच फिक्सिंग में डूब चुकी है..." भारतीय क्रिकेट में चल रही धांधली का हुआ पर्दाफ़ाश, खुद BCCI अधिकारी ने किया सनसनीखेज़ खुलासा

BCCI: क्रिकेट को भले ही जेंटलमैन्स गेम कहा जाता है लेकिन इस खेल के कई ऐसे काले राज हैं जिन्होंने इस बात को झूठा साबित कर दिया है। आज भी इसके कई ऐसे शर्मनाक रहस्य है जिनपर से पर्दा नहीं उठा है। लेकिन अक्सर टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके लोगों ने टीम के बहुत से डार्क सिक्रेट्स का खुलासा किया है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एंटी करप्शन यूनिट के पूर्व चीफ नीरज कुमार ने अपनी किताब में भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने टीम के चौंकाने वाले रहस्यों का खुलासा किया है।

BCCI: Neeraj Kumar ने खोली Team India के डार्क सिक्रेट्स की पोल

Neeraj Kumar

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व एंटी करप्शन यूनिट के चीफ नीरज कुमार ने हाल ही में एक किताब लिखी है, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के कई ऐसे रहस्यों का खुलासा किया है जिससे तहलका मच सकता है। उन्होंने बताया है कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसी चीजों को महसूस किया कि खेल के प्रशासकों द्वारा किस तरह से हेराफेरी और मैच फिक्सिंग की जाती है। अपनी किताब ‘ए कॉप इन क्रिकेट’ में नीरज ने लिखा,

“हमारे देश में खेल के नाम पर जो हेराफेरी हो रही है, उसे मैंने इस किताब के माध्यम से जानकारी देने की कोशिश की है। मैंने बीसीसीआई में 3 साल बिताए और इस दौरान महसूस किया कि मैच फिक्सिंग का हिस्सा क्रिकेट में भ्रष्टाचार के मामले में बहुत ही छोटा है। इंडियन प्रीमियर लीग के कारण क्रिकेट में काफी राजस्व आता है और इसे राज्य क्रिकेट संघ के साथ साझा किया जाता है।”

Neeraj Kumar के पूर्व सीईओ के लिए कही ये बात

Team India - Avesh Khan

विनोद राय और बीसीसीआई (BCCI) के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को लेकर नीरज ने लिखा,

“साल 2017 में बीसीसीआई के शासन को संभालने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीसीसीआई की प्रशासन की समिति के प्रमुख विनोद राय और बीसीसीआई के तत्कालीन सीईओ राहुल जौहरी का संबंध पिता पुत्र की तरह था और वह अपने बेटे के खिलाफ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे, जहां राय ने हमेशा मुझे ध्यानपूर्वक सुना और मुझे महसूस कराया कि वह मेरी तरफ से है और राहुल जोहरी को अनुशासित करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था।”

गौरतलब यह है कि नीरज कुमार (Neeraj Kumar) साल 2015 से 2018 तक एससी प्रमुख थे। उन्होंने यहां जो कुछ भी महसूस किया वो अपनी किताब में साझा किया। हालांकि, उनके इन खुलासो से भारतीय फैंस समेत टीम प्रबंधन को भी तगड़ा झटका लगने वाला है।

bcci indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम