नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, तो क्रिकेट बिरादरी ने इस तरह दी बधाई

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Neeraj chopra win gold

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra wins Gold) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल (Tokyo Olympics 2020) जीतकर इतिहास रच दिया है. पूरे देश की निगाहें आज उन्हीं पर टिकी हुई थी. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहली बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल आया है और ये कारनामा किसने किया इससे पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है. ऐसे में क्रिकेट जगत से भी उन्हें जमकर बधाईयां मिल रही हैं.

भारत को मिला पहला गोल्ड मेडल

Neeraj chopra

दिलचस्प बात तो यह है कि, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. उन्होंने ये दूरी दूसरे थ्रो में ही तय कर ली थी. पहले थ्रो में उन्होंने 87.03 की दूरी तय कर नंबर 1 पर अपनी जगह पक्की की थी. लेकिन, इसके बाद उन्होंने अगले थ्रो में अपना प्रदर्शन और शानदार किया. टोक्यो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले इस खिलाड़ी का नाम अब इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज किया जाएगा.

publive-image

इस खेल में जितने भी प्रतिभागी थे उनमें से एक भी एथलीट भारत की बराबरी नहीं कर सका. वो पहले और इकलौते खिलाड़ी रहे जिनका थ्रो 87 मीटर से ऊपर रहा. चेक रिपब्लिक के जाकुब वैडेलीच 86.67 मीटर और वितेस्लाव वेसली 85.44 मीटर की दूरी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. फिलहाल भारतीय एथलीड को सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग समेत कई बड़े क्रिकेटर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारत को दिया पहला गोल्ड, क्रिकेटर्स ने दी शुभकामनाएं

सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग टोक्यो ओलंपिक 2020 नीरज चोपड़ा