neena-gupta-face-so-much-sacrifice-after-break relationship-with-vivian-richards

Vivian Richards-Neena Gupta: बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता पुराना रहा है। विराट अनुष्का, राहुल अथिया से लेकर मोहसिन खान और रीना रॉय तक, क्रिकेट और बॉलीवुड से कई जोड़ियां बनी हैं। ऐसी ही एक जोड़ी 1980 के दशक में सबके सामने आई, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं। क्योंकि इस जोड़े ने शादी नहीं की। लेकिन उन्होंने एक बच्चे को जन्म जरूर दिया। हम यहां जिस जोड़े की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स और पंचायत फेम नीना गुप्ता हैं। आइए आपको दोनों की कहानी के बारे में बताते हैं।

Vivian Richards के साथ रिलेशनशिप में थी Neena Gupta

  • यह तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) का क्रिकेट से सीधा नाता है।
  • वो 1980 के दशक के आखिरी सालों में मशहूर कैरेबियाई क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के साथ रिलेशनशिप में थीं।
  • दोनों की शादी नहीं हुई। क्योंकि रिचर्ड्स पहले से ही शादीशुदा थे। लेकिन दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम मसाबा है।
  • मसाबा की शादी पिछले साल हुई थी। नीना ने सिंगल मदर बनकर मसाबा की परवरिश की।
  • हाल ही में पंचायत एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बताया, जब उन्होंने सिंगल मदर बनकर बहुत कुछ सहा और न चाहते हुए भी फिल्मों में गंदे रोल किए।

आर्थिक तंगी के कारण किये कई गंदे रोल

विवियन रिचर्ड्स(Vivian Richards) की गर्लफ्रेंड रहीं नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कहा, “आज अच्छी आर्थिक स्थिति की वजह से मेरी जिंदगी पहले के मुकाबले बदल गई है। लेकिन करियर की शुरुआत में मुझे पैसों की बहुत जरूरत थी। पैसों की वजह से मुझे बुरे काम और बेहद गंदे रोल करने पड़े। मैं अक्सर भगवान से प्रार्थना करती थी कि फिल्म निर्माता टीवी पर वो गंदे रोल न दिखाएं।”

क्या अब भी गंदे रोल करने पड़ते हैं?

  • भले ही नीना गुप्ता(Neena Gupta) को पहले वो गंदे रोल करने पड़ते थे। लेकिन अब उनका करियर उस मुकाम पर है, जहां वो सिर्फ उन्हीं स्क्रिप्ट पर काम करती हैं,
  • जिन्हें करने का विकल्प उनके पास होता है। वो उन स्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर देती हैं, जो उन्हें पसंद नहीं आती।
  • इसके अलावा आपको बता दें कि भले ही नीना को पहले कई गंदे रोल मिले हों, लेकिन अब उन्होंने कई कमाल की फिल्में की हैं, जिनमें बधाई दो, शुभ मंगल ज्यादा सावधान और उचाइयां जैसी फिल्मे शामिल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :‘घर में रन बनाऊं क्या..’, भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खोया आपा, शाहिद अफरीदी पर भड़का ये दिग्गज