NED vs ZIM: नीदरलैंड्स के साथ खेली गई तीन वनडे मैच की श्रंखला को ज़िम्बावे ने 2-1 से सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया. 25 मार्च को तीसरा मुकाबला ज़िम्बाब्वे के हरारे क्लब में खेला गया. नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते गुए 9 विकेट खोकर 231 रन का स्कोर बनाया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने मैच को आसानी के साथ जीत दर्ज कर लिया और सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस सीरीज़ में शॉन विलयम्स ने अपना जलवा दिखाया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाज़ा गया.
NED vs ZIM: 41.4 ओवर में ही मैच को किया ख़त्म
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे ने 232 रन का पीछा करते हुए लक्ष्य को 41.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. जिम्बाब्वे की ओर से सलामी सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और कप्तान क्रेग एर्विन ने 44 रन की पारी खेलते हुए दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की शानदार साझेदारी कर जिम्बाब्वे को मज़बूत शुरूआत दिलाई. इसके बाद टीम की ओर से गैरी बैलेंस ने 64 रन की नाबाद पारी खेली इसके अलावा जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलयम्स ने 43 रन की पारी खेली.
नाकाम साबित हुआ बैटिंग ऑर्डर
नीदरलैंड्स (NED vs ZIM) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 231 रन पर ही ढेर हो गई. टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने 49 गेंद में 27 रन की पारी खेली. वहीं विक्रमजीत का साथ देने आए मैक्स ओडाउड ने 43 गेंद मे 38 रनों का योगदान दिया. इसके बाद किसी भी बल्लेबाज़ी ने 38 रनों से ज्यादा की पारी नहीं खेली जिसकी वजह से टीम (NED vs ZIM) को हार का सामना करना पड़ा.
शॉन विलयम्स ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
जिम्बाब्वे के धाकड़ ऑलराउंडर शॉन विलयम्स ने तीसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार 53 गेंद में 43 रन का पारी खेली इसके अलावा उन्होंने गेदबाज़ी विभाग का भी मोर्चा संभाला और 41 रन देकर नीदरलैंड्स के तीन बल्लेबाज़ो को पवेलियन की राह लौटा दिया. इसके अलावा शॉन विलियम्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से भी नवाज़ा गया. उन्होंने इस श्रंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 रन अपने बल्ले से बनाया जबकि इस सीरीज़ में तीन विकेट को भी अपने नाम किया.