पहली हार के बाद जिम्बाब्वे का जागा ज़मीर, लगातार तीसरे ODI में 7 विकेट से नीदरलैंड को रौंदकर सीरीज पर दर्ज की बड़ी जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
NED vs ZIM: पहली हार के बाद जिम्बाब्वे का जागा ज़मीर, लगातार तीसरे ODI में 7 विकेट से नीदरलैंड को रौंदकर सीरीज पर दर्ज की बड़ी जीत

NED vs ZIM: नीदरलैंड्स के साथ खेली गई तीन वनडे मैच की श्रंखला को ज़िम्बावे ने 2-1 से सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया. 25 मार्च को तीसरा मुकाबला ज़िम्बाब्वे के हरारे क्लब में खेला गया. नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते गुए 9 विकेट खोकर 231 रन का स्कोर बनाया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने मैच को आसानी के साथ जीत दर्ज कर लिया और सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस सीरीज़ में शॉन विलयम्स ने अपना जलवा दिखाया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाज़ा गया.

NED vs ZIM: 41.4 ओवर में ही मैच को किया ख़त्म

publive-image

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे ने 232 रन का पीछा करते हुए लक्ष्य को 41.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. जिम्बाब्वे की ओर से सलामी सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और कप्तान क्रेग एर्विन ने 44 रन की पारी खेलते हुए दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की शानदार साझेदारी कर जिम्बाब्वे को मज़बूत शुरूआत दिलाई. इसके बाद टीम की ओर से गैरी बैलेंस ने 64 रन की नाबाद पारी खेली इसके अलावा जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलयम्स ने 43 रन की पारी खेली.

नाकाम साबित हुआ बैटिंग ऑर्डर

publive-image

नीदरलैंड्स (NED vs ZIM) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 231 रन पर ही ढेर हो गई. टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने 49 गेंद में 27 रन की पारी खेली. वहीं विक्रमजीत का साथ देने आए मैक्स ओडाउड ने 43 गेंद मे 38 रनों का योगदान दिया. इसके बाद किसी भी बल्लेबाज़ी ने 38 रनों से ज्यादा की पारी नहीं खेली जिसकी वजह से टीम  (NED vs ZIM) को हार का सामना करना पड़ा.

शॉन विलयम्स ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

publive-image

जिम्बाब्वे के धाकड़ ऑलराउंडर शॉन विलयम्स ने तीसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार 53 गेंद में 43 रन का पारी खेली इसके अलावा उन्होंने गेदबाज़ी विभाग का भी मोर्चा संभाला और 41 रन देकर नीदरलैंड्स के तीन बल्लेबाज़ो को पवेलियन की राह लौटा दिया. इसके अलावा शॉन विलियम्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से भी नवाज़ा गया. उन्होंने इस श्रंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 रन अपने बल्ले से बनाया जबकि इस सीरीज़ में तीन विकेट को भी अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: 2 साल से कुछ नहीं समझे जाने वाले अर्जुन तेंदुलकर का MI में डेब्यू हुआ तय, IPL 2023 में अपनी गेंद से कहर बरपाते आएंगे नजर

Scott Edwards Craig Ervine