NED vs WI Live Streaming Details: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं दूसरा वनडे मैच

Published - 01 Jun 2022, 01:15 PM

NED vs WI Streaming Details 2nd ODI

NED vs WI: नीदरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज जारी है, 31 मई से 4 जून के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज टीम ने मेजबान टीम नीदरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 विकेट से मात दी थी। अब इस सीरीज का दूसरा मैच कल यानी गुरुवार को एम्स्टलवीन के VRA स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि आप NED vs WI रोमांचक वनडे सीरीज का मजा घर बैठे किस प्रकार उठा सकते हैं।

वर्ल्डकप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी

Netherlands vs West Indies

गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेली जाने वाली यह सीरीज नीदरलैंड और वेस्टइंडीज दोनों के लिए ही बेहद अहम है। फिलहाल वेस्टइंडीज वर्ल्डकप सुपर लीग में 15 मैचों में 50 अंक अर्जित कर 10वें स्थान पर काबिज है और नीदरलैंड 10 मैचों में 25 अंकों के साथ 13वें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में अब दूसरे मैच में वेस्टइंडीज इस सीरीज पर कब्जा करने के साथ ही अपने अंकों में इजाफा करना चाहेगी और नीदरलैंड भी पलटवार करने की फिराक में होगी।

इन देशों में देख सकते हैं NED vs WI वनडे सीरीज के मैच

Predict NED vs WI Dream11 Fantasy Cricket Options Dream11 Group Get pleasure from XI Pitch Report Hurt Change- West Indies Tour of Netherlands 1st ODI – Montanasnowsports

भारत में

NED vs WI 1st ODI का सीधा प्रसारण भारत के किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा। हालांकि, प्रशंसक मामूली कीमत पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए फैनकोड ऐप पर स्विच कर सकते हैं।

नीदरलैंड

नीदरलैंड्स में फ्री स्पोर्ट्स मैच का सीधा प्रसारण पेश करेगा।

यूके और आयरलैंड

यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में, फ्री स्पोर्ट्स NED बनाम WI पहले ODI का सीधा प्रसारण पेश करेगा।

पाकिस्तान

जियो सुपर पाकिस्तान में मैच का सीधा प्रसारण पेश करेगा।

कैरेबियन

कैरिबियाई द्वीपों में फ्लो स्पोर्ट्स मैच का प्रसारण करेगा। लाइव स्ट्रीमिंग फ्लो स्पोर्ट्स ऐप पर उपलब्ध होगी।

संयुक्त राज्य अमेरिका

यह मैच संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में विलो टीवी पर देखने के लिए उपलब्ध होगा।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स स्पोर्ट्स (फॉक्स क्रिकेट) मैच का लाइव-एक्शन पेश करेगी।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड में स्काई स्पोर्ट (स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट) मैच का लाइव-एक्शन पेश करेगा।

Tagged:

NED vs WI 2nd ODI NED vs WI latest update NED vs WI Latest news NED vs WI News NED vs WI