NED vs NAM: नामीबिया और नीदरलैंड्स के बीच (NED vs NAM) आईसीसी T20 वर्ल्डकप का पांचवा मुकाबला गीलॉन्ग में 18 अक्टूबर मंगलवार को खेला गया. जिसमें नीदरलैंड्स ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया. वहीं इसी जीत के साथ नीदरलैंड्स ग्रुप ए में पहले स्थान पर आ गई है. वहीं लगभग डच टीम वर्ल्डकप के सुपर 12 के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है. नीदरलैंड्स इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही है और अगर वह सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करते हैं तो अन्य टीमों के लिए खतरा बन सकते हैं.
NED vs NAM: नीदरलैंड्स ने 121 रनों पर समेटी नामीबिया की पारी
आपको बता दें कि नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी गलत साबित हुआ. नामीबिया निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही जोड़ पाई. जैन फ्राइलिंक ने नामीबिया के लिए 43 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.
वहीं अगर नीदरलैंड्स की गेंदबाज़ी की बात करें तो बेस डि लीडे टीम के लिए 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने अपने 3 ओवर में 6 के इकॉनमी रेट से 18 रन देकर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए.. इसके अलावा टिम प्रिंगल, कॉलिन एकरमन, पॉल वैन मीकरन और वेन डर मिर्व के हाथों 1-1 सफलता लगी है.
NED vs NAM: दूसरी पारी में ओपनर्स ने दिखाया जलवा
नीदरलैंड्स को नामीबिया से जीतने के लिए 122 रनों की दरकार थी. ऐसे में डच टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलवाई. मैक्स ओ दाउद और विक्रम जीत सिंह ने मिलकर पहली विकेट के लिए 59 रनों की अच्छी साझेदारी की. जहां मैक्स ने 35 तो वहीं विक्रजीत ने 39 रनों की शानदार पारी खेली.
लेकिन इसके बाद नीदरलैंड्स का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. नामीबिया के गेंदबाज़ों ने उन्हें पूरी तरह से जकड़ रखा था. लेकिन बेस डि लीडे ने गेंद के बाद बल्ले से भी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया. उन्होंने नाबाद 30 रनों की अच्छी पारी खेली और टीम को 5 विकेट से मैच जितवाया. बहरहाल नामीबिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ जेजे स्मिट रहे जिन्होंने 2 विकेट झटके थे.