NED vs ENG: 232 रनों से नीदरलैंड को रौंदकर इंग्लैंड ने जीता पहला ODI मैच, मेहमान के सामने बेबस नजर आई मेजबान
Published - 17 Jun 2022, 06:53 PM

Table of Contents
NED vs ENG: नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 जून से हुआ. पहला मुकाबला एमस्टेलवीन में खेला गया. इस मुकाबले के आगाज से पहले टॉस के लिए उतरे दोनों कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया और इसका नतीजा मेजबान (नीदरलैंड) टीम के पक्ष में रहा.
टॉस जीतकर कप्तान पीटर सीलार ने इयोन मोर्गन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और खुद पहले फिल्डिंग चुनी. पहले टारगेट सेट करने उतरी इंग्लैंड ने जीत के नीदरलैंड (NED vs ENG) के सामने 498 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी मेजबान टीम 266 रन पर ढेर हो गई और मेहमान टीम ने 232 रनों से पहला वनडे अपने नाम कर लिया.
मलान और सॉल्ट ने अंग्रेजी टीम को दी जबरदस्त शुरूआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम (NED vs ENG) की शुरूआत अच्छी नहीं रही और जेसन रॉय मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, यहां से अंग्रेजी टीम को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा बल्कि इस टीम ने ऐसा गीयर बदला कि जो भी आया वो शतक ठोकता गया. जेसन का विकेट भले ही जल्दी गिरा. लेकिन, डेविड मलान और सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट का बल्ला नहीं थमा. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई.
फिलिप सॉल्ट ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन की जबरदस्त पारी खेली. वहीं डेविड मलान ने 109 गेंदों में 25 रन ठोके. इसके बाद भी अंग्रेजी बल्लेबाजों का कहर विरोधी टीम पर जारी रहा. कप्तान इयोन मोर्गन भले ही खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. लेकिन, उनकी सेना गेंद पर जबरदस्त प्रहार कर रही है. इंग्लैंड-नीदरलैंड (NED vs ENG) के बीच हुए इस रोमाचंक मुकाबले में जोस बटलर का भी बल्ला गरजा.
जीत के लिए नीदरलैंड के सामने इंग्लैंड ने 499/4 का रखा था लक्ष्य
इयोन मोर्गन बिना खाता खोले ही पवेलियन चलते बने. लेकिन, जोस बटलर ने महज 70 गेंदों पर ताबड़तोड़ 162 रन ठोक दिए. जबकि आखिर में लियाम लिविंगस्टोन ने भी 22 गेंदों में 66 रन की धुंआधार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 498 रन पर पहुंचा दिया था. इंग्लैंड (NED vs ENG) की ओर से बनाया गया वनडे का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले किसी भी टीम ने ये कारनामा नहीं किया है.
266 रन पर सिमट गई अंग्रेजी टीम, इंग्लैंड ने 232 रन से दर्ज की जीत
इंग्लैंड (NED vs ENG) की ओर से मिले 499 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पहला विकेट विक्रमजीत सिंह के तौर पर मेजबान ने गंवाया. महज 13 रन बनाकर विक्रमजीत अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन, दूसरे विकेट के लिए मैक्स और मूसा अहमद के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों एक बड़ी पार्टनरशिप की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन, ये जोड़ी मोईन अली तोड़ने में कामयाब रहे.
मूसा अहमद 21 रन और मैक्स 55 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टॉप कॉपर 23 और बास दी लीदे 28 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. हालांकि एक छोर से स्कॉट इडवर्ड्स क्रीज पर जमे रहे. लेकिन, दूसरे छोर लगातार विकेटों के पतल का सिलसिला जारी रहा. स्कॉट ने नाबाद 77 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड (NED vs ENG) के गेंदबाजों के आगे नीदरलैंड की पूरी टीम 49.4 ओवर में 266 रन बनाकर ढेर हो गई. वहीं अंग्रेजी टीम ने इस मुकाबले को 232 रन से जीत लिया. इस रोमांचक जीत के साथ सीरीज पर इंग्लिश टीम ने 1-0 से कब्जा भी कर लिया है.