पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने एशिया कप में भारत और पाक (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. ये मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. इस मैच का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.
एक तरफ ये दावा किया जा रहा है कि भारत इस मैच में पाक टीम को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का बदला लेगा. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी पिछली जीत के स्वाद को पचा नहीं पा रहे हैं. जिसे लेकर अजीबोगरीब बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. चलिए आपको बताते है इस मैच को लेकर राशिद लतीफ ने क्या कुछ कहा है?
IND vs PAK मुकाबले से पहले राशिद लतीफ ने कही ये बात
पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का टी20 सफर अच्छा नहीं रहा था. क्योंकि पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. जिसके बाद टीम इंडिया संभल नहीं पाई और इस हार के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच भी गंवा दिया था, जिसके चलते टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी.
ऐसा पहली बार हुआ है कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाक टीम ने इंडिया को हराया हो, लेकिन भारत की हार के बाद पाकिस्तानियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं पूर्व पाक खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) का मानना है कि उस हार से टीम इंडिया पर बुरा असर पड़ा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' पर कहा,
'मुझे नहीं लगता है कि भारत के दिमाग में अभी वर्ल्ड कप होगा. वह सीरीद और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हर सीरीज के साथ उनकी टीम में बदलाव दिख रहे हैं. अभी उनका फोकस एशिया कप होगा. पाकिस्तान के खिलाफ हार से टीम इंडिया को बड़ा घाटा हुआ है, तो वह इससे उबरने की कोशिश करेंगे'.
'एशिया कप के लिए टीम इंडिया बड़ी दावेदार होगी'
भारत और पाक (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले अफवाहों का बाजार गरम है. इस मैच से पहले फैंस दो गुटो में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. जैसा हर बार IND vs PAK के मैच में देखने को मिलता है. सरहद पार भी माहौल इतना ही गरम जितना की भारत में. वैसे राशिद लतीफ (Rashid Latif) का मानना है कि एशिया कप पर कब्जा जमाने के लिए टीम इंडिया बड़ी दावेदार है. उन्होंने बातचीत के दौरान आगे कहा,
'आप चाहे जितनी सीरीज खेल लो, लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान मैच बहुत अहम होता है. मुझे लगता है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, टीम मैनेजमेंट जरूर भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर ध्यान देंगे. वह एशिया कप जीतना ही चाहेंगे और अगर सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहते हैं, तो टीम इंडिया बड़ी दावेदार होगी. यूएई की परिस्थितियां उनके मुताबिक होती हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया सबकुछ दांव पर लगाएगी.'