NB,NB,NB,NB,NB,NB..... इस टीम ने टी20 इंटरनेशनल में फेंकी कुल 64 'नो बॉल, मैच का स्कोरकार्ड देख चकरा जाएगा माथा

Published - 22 Dec 2024, 08:53 AM

T20 International

T20 International: इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए बोर्ड की तरफ से कुछ नियम बनाए गए हैं जिनके आधार पर ही सारे मुकाबले खेले जाते हैं। एक टीम ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले की एक पारी में 64 'नो बॉल फेंक डाली। इस मैच के स्कोरकार्ड को देखकर आप भी बिल्कुल हैरान रह जाएंगे। ये मैच आपको सोचने पर मजबूर भी कर सकता है कि किसी टीम के गेंदबाज ये कारनामा कैसे कर सकते हैं। मतलब एक पारी में अगर किसी टीम के गेंदबाज 64 नो बॉल फेंकते हैं तो दूसरी टीम को 64 रन फ्री के ही मिल गए..

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में रौंदने के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तैयार! SRH-KKR और MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

चिली और अर्जेंटीना के बीच था मुकाबला

T20 International

चिली और अर्जेंटीना की महिला टीमों के बीच एक टी 20 का इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में जो कुछ भी हुआ हर कोई देखकर हैरान हो रहा है। अर्जेंटीना की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। महिला चिली टीम की सभी गेंदबाज अर्जेंटीना के बल्लेबाजों के सामने फीके नजर आ रहे थे।अर्जेंटीना ने पहली पारी में 20 ओवरों में 427 रन ठोंक डाले।

टी20 इंटरनेशनल में फेंकी कुल 64 'नो बॉल

चिली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इस टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले में 64 नो बॉल फेंकी गई थी और कुल मिलाकर 73 अतिरिक्त रन दिए गए थे। अर्जेंटीना के सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़े और बिना किसी परेशानी में टीम के स्कोर को 427 रनों तक पहुंचाया। इसी बीच अर्जेंटीना का केवल एक विकेट ही गिरा। चिली की टीम गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी फिसड्डी साबित हुई।

चिली के बल्लेबाज हुए ढेर

अर्जेंटीना ने जब पहली पारी में निर्धारित 20 ओवरों में 427 रन बनाए तो चिली के सामने 428 रनों का लक्ष्य था। लक्ष्या का पीछा करने उतरे चिली के बल्लेबाज किसी भी वक्त मैच में नजर नहीं आए। चिली की टीम 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और अर्जेंटीना ने बड़ी ही आसानी से 364 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस पारी के दौरान चिली के 5 बल्लेबाज रन आउट हुए तो वहीं 7 बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए।

यह भी पढ़िए- 4,4,4,4,4,4,4,…. सचिन बेबी ने रणजी में क्रिकेट को बनाया फुटबॉल का मैदान, हर गेंद पहुंचाया बाउंड्री पार, मात्र इतनी गेंदों में ठोक 250 रन

Tagged:

WOMEN CRICKET T20