बड़ी खबर: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड मुखिया ने दिया इस्तीफा, चौंकाने वाली वजह आई सामने

author-image
Alsaba Zaya
New Update
बड़ी खबर: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड मुखिया ने दिया इस्तीफा, चौंकाने वाली वजह आई सामने

IND vs BAN: 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारतीय सरज़मी पर 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ और 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी. सीरीज़ का आगाज़ टेस्ट सीरीज़ के साथ होगा, जबकि बाद में टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज़ में भाग लेगी. हालांकि सीरीज़ शुरू होने से पहले बोर्ड के अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान किया है. वो अपना इस्तीफा जल्द ही दे सकते हैं.

IND vs BAN सीरीज़ से पहले आई बड़ी खबर

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)सीरीज़ से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि सुधार लाने के लिए वो सरकार के साथ सहयोग करने के लिए अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.
  • बता दें कि नजमुल लगातार चार बार बीसीबी के अध्यक्ष चुने गए हैं. 5 अगस्त को बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकाj गिर गई थी. पूरे देश में अशांति फैल गई थी.
  • इस दौरान नजमुल भी बांग्लादेश छोड़ लंदन में अपनी पत्नी के साथ छिपे हुए हैं. 5 अगस्त के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का समर्थन वाले कई बोर्ड अधिकारी भी छिपे हुए हैं.

बांग्लादेश के पूर्व अधिकारियों ने की मांग

  • बांग्लादेश के कई पूर्व अधिकारियों ने  कुछ दिन पहले शेरे बांग्ला नेशनसल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच कर नजमुल के इस्तीफे की मांग की थी.
  • इस मसले पर बीसीबी के एक निदेशक ने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा "हमारे एक निदेशक उनके संपर्क में हैं और उनके अनुसार पापोन भाई सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं और बोर्ड में सुधार लाने के लिए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं."
  • बता दें कि मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल अक्टूबर 2025 में समाप्त होने वाला है. लेकिन बोर्ड के निदेशकों ने बताया है कि नजमुल के इस्तीफे से आगामी महिला टी-20 विश्व कप पर असर पड़ेगा, जिसकी मेज़बानी बांग्लादेश को करनी है.

3 अक्टूर से आगाज़

आगामी महिला टी-20 विश्व कप 2024 की मेज़बानी बांग्लादेश संभालने वाला है. पहला मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसमें बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें भिड़ेंगी, जबकि 20 अक्टूर को फाइनल मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, तो रोहित शर्मा को लगेगा झटका, गेंद के साथ बल्ले से दिखाता है करतब

IND vs BAN