Navjot Singh Sidhu: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच बढ़ने वाला है. दुनिया की इस सबसे महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए ब्रॉडकास्टर्स बड़े से बड़े कमेंटेटर को हायर करते हैं ताकि वे मजेदार और रोचक अंदाज में कमेंट्री करते हुए मैच के रोमांच को बढ़ा सकें और दर्शकों को जोड़े. लेकिन ये काम शायद ही शब्दों के जादूगर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से बेहतर कोई कर पाया है.
यही वजह है कि 6 साल बाद IPL 2024 में एक बार फिर कमेंट्री टीम में सिद्धू की वापसी हो रही है. किस चैनल पर सुन सकेंगे उनके जरिए आईपीएल का हाल, और क्यों इतने साल रहे वो कमेंट्री से दूर? जानेंगे सब कुछ इस लेख में...
IPL 2024 में कमेंट्री करेंगे सिद्धू
Navjot Singh Sidhu
पिछले एक दशक से राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी कर रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धु (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर से क्रिकेट की पिच पर वापसी कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में वे स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा बन चुके हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर की. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ब्रॉडकास्टर ने लिखा है, 'सरदार ऑफ कमेंट्री बॉक्स इज बैक.' वन लाइनर का आनंद लेने के लिए तैयार रहिए क्योंकि कमेंट्री बॉक्स में शेरी ऑन टॉप यानी नवजोत सिंह सिद्धु की एंट्री हो चुकी है.'
A wise man once said, "Hope is the biggest ‘tope’"
And this wise man, the great @sherryontopp himself, has joined our Incredible StarCast! 👏
Don't miss his incredible commentary (and gajab one-liners) in #IPLOnStar - STARTS MAR 22, 6:30 PM onwards, LIVE on Star Sports Network! pic.twitter.com/BjmFq9OKQ4
एक सफल क्रिकेटर के रुप में अपनी पारी को समाप्त करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कमेंट्री की दुनिया में जब कदम रखा तो उन्हें यहां भी बड़ी सफलता मिली. आलम यह रहा कि लोग मैच इसलिए देखते थे क्योंकि उसमें सिद्धु कमेंट्री कर रहे होते थे. किसी भी सिचुएशन को हल्के फुल्के अंदाज में बोलना हो, शायराना अंदाज में बोलना हो सिद्धु का कोई मुकाबला नहीं है. दर्शक उन्हें घंटो सुन सकते हैं. इसी वजह से उन्हें इस क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली. पिछले कई सालों से कमेंट्री बॉक्स में उनकी गैरमौजूदगी को उनके साथी कमेंटेटर्स और फैंस ने महसूस किया.
6 साल बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी
Navjot Singh Sidhu
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) 6 साल बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी कर रहे हैं. 2018 के बाद से उन्होंने कमेंट्री नहीं की है. दरअसल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के निमंत्रण पर सिद्धु पाकिस्तान गए थे वहां से वापसी के बाद पाकिस्तान के जनरल बाजवा ने भारत के विरुद्ध बयान दिए थे जबकि सिद्धू ने पाकिस्तान समर्थन में कुछ बयान दिए. इसके बाद देश में इस पूर्व क्रिकेटर का भारी विरोध हुआ. उन्हें आईपीएल कमेंट्री के साथ ही कपिल शर्मा शो के होस्ट के पद से भी हाथ धोना पड़ा. इस दौरान वे एक पुराने हत्या के केस में लगभग 1 साल हिरासत में भी रहे.
राजनीति से बनाएंगे दूरी
Navjot Singh Sidhu
क्रिकेट से संन्यास के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) कमेंट्री के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. भाजपा के टिकट पर तीन बार अमृतसर से लोकसभा सांसद रहने के बाद वे एक बार राज्यसभा सदस्य भी रहे. 2014 चुनाव के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने. वे पंजाब सरकार में मंत्री भी रहे. लोकसभा चुनाव 2024 में उनके फिर से अमृतसर सीट से लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन उन्होंने अब राजनीति से दूरी बनाने का फैसला किया है और अपने पुराने क्षेत्र में वापस लौट रहे हैं.
सफल सलामी बल्लेबाज रहे Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) 1983 से 1999 तक भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य थे. उनकी गिनती अपने समय के आक्रामक बल्लेबाजों में होती थी. सिद्धू ने भारत की तरफ से 51 टेस्ट में 9 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए 3202 रन, 136 वनडे में 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाते हुए 4413 रन बनाए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में हरभजन सिंह और युवराज सिंह की एंट्री से पहले और बिशन सिंह बेदी की एंट्री के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की तरफ से भारतीय टीम के लिए खेलने वाले सबसे बड़े नाम रहे.
उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जहां विपक्षी गेंदबाजों में खौफ पैदा किया वहीं फैंस को काफी रोमांचित किया. संन्यास के बाद कुछ समय तक सिद्धु कोचिंग के क्षेत्र में भी व्यस्त थे. माना जाता है कि अपनी युवा अवस्था में क्रिकेट के गुर सिखने युवराज सिंह उनके पास पहुँचे थे लेकिन तब उन्होंने युवराज सिंह को क्रिकेट के प्रति गंभीर न मानते हुए वापस कर दिया था. खैर, सिद्धू क्रिकेट में लौट रहे हैं, वो क्रिकेट जिसने उन्हें पहचान, मान, सम्मान सबकुछ दिया. क्रिकेट फैंस फिर से उनकी आवाज के रोमांच को महसूस करने के लिए तैयार हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू की 6 साल बाद हुई IPL 2024 में वापसी, मैच देखने का मजा हो हुआ चौगुना
Published - 19 Mar 2024, 07:53 AM
Table of Contents
Navjot Singh Sidhu: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच बढ़ने वाला है. दुनिया की इस सबसे महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए ब्रॉडकास्टर्स बड़े से बड़े कमेंटेटर को हायर करते हैं ताकि वे मजेदार और रोचक अंदाज में कमेंट्री करते हुए मैच के रोमांच को बढ़ा सकें और दर्शकों को जोड़े. लेकिन ये काम शायद ही शब्दों के जादूगर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से बेहतर कोई कर पाया है.
यही वजह है कि 6 साल बाद IPL 2024 में एक बार फिर कमेंट्री टीम में सिद्धू की वापसी हो रही है. किस चैनल पर सुन सकेंगे उनके जरिए आईपीएल का हाल, और क्यों इतने साल रहे वो कमेंट्री से दूर? जानेंगे सब कुछ इस लेख में...
IPL 2024 में कमेंट्री करेंगे सिद्धू
पिछले एक दशक से राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी कर रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धु (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर से क्रिकेट की पिच पर वापसी कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में वे स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा बन चुके हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर की. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ब्रॉडकास्टर ने लिखा है, 'सरदार ऑफ कमेंट्री बॉक्स इज बैक.' वन लाइनर का आनंद लेने के लिए तैयार रहिए क्योंकि कमेंट्री बॉक्स में शेरी ऑन टॉप यानी नवजोत सिंह सिद्धु की एंट्री हो चुकी है.'
कमेंट्री के लिए मशहूर
एक सफल क्रिकेटर के रुप में अपनी पारी को समाप्त करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कमेंट्री की दुनिया में जब कदम रखा तो उन्हें यहां भी बड़ी सफलता मिली. आलम यह रहा कि लोग मैच इसलिए देखते थे क्योंकि उसमें सिद्धु कमेंट्री कर रहे होते थे. किसी भी सिचुएशन को हल्के फुल्के अंदाज में बोलना हो, शायराना अंदाज में बोलना हो सिद्धु का कोई मुकाबला नहीं है. दर्शक उन्हें घंटो सुन सकते हैं. इसी वजह से उन्हें इस क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली. पिछले कई सालों से कमेंट्री बॉक्स में उनकी गैरमौजूदगी को उनके साथी कमेंटेटर्स और फैंस ने महसूस किया.
6 साल बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) 6 साल बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी कर रहे हैं. 2018 के बाद से उन्होंने कमेंट्री नहीं की है. दरअसल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के निमंत्रण पर सिद्धु पाकिस्तान गए थे वहां से वापसी के बाद पाकिस्तान के जनरल बाजवा ने भारत के विरुद्ध बयान दिए थे जबकि सिद्धू ने पाकिस्तान समर्थन में कुछ बयान दिए. इसके बाद देश में इस पूर्व क्रिकेटर का भारी विरोध हुआ. उन्हें आईपीएल कमेंट्री के साथ ही कपिल शर्मा शो के होस्ट के पद से भी हाथ धोना पड़ा. इस दौरान वे एक पुराने हत्या के केस में लगभग 1 साल हिरासत में भी रहे.
राजनीति से बनाएंगे दूरी
क्रिकेट से संन्यास के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) कमेंट्री के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. भाजपा के टिकट पर तीन बार अमृतसर से लोकसभा सांसद रहने के बाद वे एक बार राज्यसभा सदस्य भी रहे. 2014 चुनाव के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने. वे पंजाब सरकार में मंत्री भी रहे. लोकसभा चुनाव 2024 में उनके फिर से अमृतसर सीट से लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन उन्होंने अब राजनीति से दूरी बनाने का फैसला किया है और अपने पुराने क्षेत्र में वापस लौट रहे हैं.
सफल सलामी बल्लेबाज रहे Navjot Singh Sidhu
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) 1983 से 1999 तक भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य थे. उनकी गिनती अपने समय के आक्रामक बल्लेबाजों में होती थी. सिद्धू ने भारत की तरफ से 51 टेस्ट में 9 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए 3202 रन, 136 वनडे में 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाते हुए 4413 रन बनाए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में हरभजन सिंह और युवराज सिंह की एंट्री से पहले और बिशन सिंह बेदी की एंट्री के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की तरफ से भारतीय टीम के लिए खेलने वाले सबसे बड़े नाम रहे.
उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जहां विपक्षी गेंदबाजों में खौफ पैदा किया वहीं फैंस को काफी रोमांचित किया. संन्यास के बाद कुछ समय तक सिद्धु कोचिंग के क्षेत्र में भी व्यस्त थे. माना जाता है कि अपनी युवा अवस्था में क्रिकेट के गुर सिखने युवराज सिंह उनके पास पहुँचे थे लेकिन तब उन्होंने युवराज सिंह को क्रिकेट के प्रति गंभीर न मानते हुए वापस कर दिया था. खैर, सिद्धू क्रिकेट में लौट रहे हैं, वो क्रिकेट जिसने उन्हें पहचान, मान, सम्मान सबकुछ दिया. क्रिकेट फैंस फिर से उनकी आवाज के रोमांच को महसूस करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 खेलने के लिए श्रेयस अय्यर को मिली हरी झंडी, लेकिन माननी होगी ये शर्त, नहीं तो हमेशा के लिए करियर बर्बाद
ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 IPL मैच खेलकर बर्बाद हो गया इन 5 स्टार क्रिकेटरों का करियर, एक तो 2 बार जीत चुका है वर्ल्ड कप
Tagged:
IPL 2024 Navjot Singh SidhuAbout the Author