"उसकी कलाइयां जादुई हैं" Navjot Singh Sidhu ने इस भारतीय को बताया टीम इंडिया का अगला मोहम्मद अज़हरुद्दीन

Published - 07 May 2025, 01:46 PM | Updated - 07 May 2025, 01:48 PM

Navjot Singh Sidhu Said Virat Kohli Is Kalai Ka Jadoogar After Mohammad Azharuddin

Navjot Singh Sidhu: मौजूदा समय में आईपीएल 2025 तेजी से प्ले-ऑफ की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन अब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने मौजूदा समय के एक बल्लेबाज को कलाई का जादूगर कहकर उनकी तुलना गुंडप्पा विश्वनाथ और मोहम्मद अजहरुद्दीन से कर दी है। उन्होंने इस दिग्गज की लय को लेकर खास बात कह दी है।

Navjot Singh Sidhu Said Virat Kohli Is Kalai Ka Jadoogar After Mohammad Azharuddin 1

हम जानते हैं कि टीम इंडिया के पू्र्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनके बल्लेबाजी स्टाइल की वजह से कलाई का जादूगर भी कहा जाता था। साथ ही गुंडप्पा विश्वनाथ को भी उसी श्रेणी के बल्लेबाज थे, जिन्होंने अपनी कलाई के खेल के विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं। लेकिन अब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को कलाई का जादूगर कह दिया है। उन्होंने कहा कि विराट की बैटिंग को देखकर फैंस अपना दिल हार जाते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि

"वो बड़े शॉट से ज़्यादा सिंगल और डबल पर ध्यान देते हैं, जिससे वो गेंदबाज़ों पर दबाव बना पाते हैं। कोहली भी ऐसा करते हैं। कोहली के पास गुंडप्पा विश्वनाथ और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसी जादुई कलाई है। वो गेंद को ब्लॉक नहीं करते थे और विराट भी वही कर रहे हैं। वो स्वीप शॉट खेलने के लिए अपनी कलाई का इस्तेमाल कर रहे हैं।

विराट कोहली की तारीफ करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने उन्हें फुल पैकेज बता दिया। साथ ही कहा कि वो अपने साथियों की सफलता का भी पूरी तरह से ध्यान देते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि विराट एक संपूर्ण पैकेज हैं और आईपीएल में हर सीज़न में रन बना रहे हैं। वो थकते नहीं हैं और उनकी प्रतिबद्धता 40 ओवर तक है। विराट इतने सुरक्षित हैं कि वो अपने साथियों की सफलता का आनंद लेते हैं और हमने उन्हें ड्रेसिंग रूम से जश्न मनाते देखा है जब भी उनकी फ़्रेंचाइज़ी का कोई खिलाड़ी छक्का या चौका लगाता है। वो अद्भूत है।"

IPL 2025 में विराट कोहली ऑरेंज कैप के दावेदार

आईपीएल 2025 में विराट कोहली लगातार ऑरेंज कैप की दावेदारी पेश कर रहे हैं। वो अब तक सीजन के 11 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 505 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 143 का रहा है। वहीं, उन्होंने इसी सीजन 7 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। उनकी टीम आरसीबी प्ले-ऑफ का अपना टिकट पक्का करा चुकी है

ये भी पढ़ें- ''किस्तम हमारे साथ थी लेकिन..'' हारे हुए मैच में जीतने के बाद शुभमन गिल फूले नहीं समाए, बताया कहां पलटी बाजी

Tagged:

Mohammad Azharuddin Virat Kohli Navjot Singh Sidhu IPL 2025 team india RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.