"वो आदमी नहीं अजूबा है", नवजोत सिंह सिद्धू ने इस विराट-रोहित नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को माना बेस्ट

author-image
Nishant Kumar
New Update
"वो आदमी नहीं अजूबा है", Navjot Singh Sidhu ने इस विराट-रोहित नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को माना बेस्ट
  • टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu )आईपीएल 2024 से कमेंट्री में वापसी करने जा रहे हैं.
  • उन्होंने लंबे समय तक कमेंट्री की है. लेकिन राजनीति में आने के बाद सिद्धू ने खुद को इससे दूर कर लिया.
  • लेकिन अब वह 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से कमेंट्री में वापसी करने जा रहे हैं.
  • कमेंट्री से पहले पूर्व खिलाड़ी ने एक दिग्गज खिलाड़ी को सर्वकालिक महान क्रिकेटर बताया है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी न तो विराट कोहली हैं और न ही रोहित शर्मा है. आइए आपको बताय कौन हैं ये प्लेयर

Navjot Singh Sidhu ने इस दिग्गज की तारीफ में कसीदे पढ़े

  • मालूम हो कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपनी शायराना कमेंट्री से फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. अक्सर वह अपने अंदाज से कमेंट्री में तड़का लगा देते हैं. आने वाले आईपीएल सीजन में भी यही काम होने वाला है.
  • लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने स्टार स्पॉट्स से बात की. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा सीएसके कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की. ये तारीफ उन्होंने अपने शायराना अंदाज में की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहा देखें वीडियो 

''मैं इसे अजूबा मानता हूं''-सिद्धू

  • नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) ने एक शानदार उदाहरण देकर माही की तारीफ की.

उन्होंने कहा, 'सिकंदर हालात के आगे झुकता नहीं सितारा टूट भी जाए तो जमीं पर नहीं गिरता. हजारों नदियाँ समुद्र में गिरती हैं लेकिन कोई भी महासागर कभी भी समुद्र में नहीं गिरता.'

शायरी के बाद सिद्धू ने कहा, 'इस शख्स को देखो इसकी फिटनेस देखो यह एक विकेटकीपर है. 42 साल की उम्र में वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं मैं इसे अजूबा मानता हूं. सोना तो सोना है सोना आग में काला नहीं होता'

ये भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरेगी टीम इंडिया

"वो शख्स तो कमाल है"-सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) ने एमएस धोनी के बारे में आगे कहा, 'यह एक ऐसा व्यक्ति है जो अद्भुत है. कठिन काम करने में समय लगता है. लेकिन असंभव कार्यों को करने में बहुत समय लगता है. धोनी ने जो कुछ भी किया वह मेरे लिए असंभव था. आपने ऐसे भालू देखे होंगे जो 6-6 महीने शीतनिद्रा में बिताते हैं.  लेकिन जब वो आते हैं तो सबके छक्के छुड़ा देते हैं. धोनी वैसे ही हैं.

सीएसके का पहला आईपीएल ओपनर मैच होगा

  • आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) की एमएस धोनी की शायराना तारीफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
  • प्रशंसकों को सिद्दू की कमेंट्री पसंद आ रही है. वह 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 से पुराना वाले अंदाज में मजा देने के लिए तैयार हैं.
  • बता दें कि धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी.

एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन?

  • गौरतलब है कि एमएस धोनी ने सीएसके को पांच बार आईपीएल खिताब जिताया है. इस बार भी सीएसके की नजरें अपने छठे खिताब पर होंगी.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि ये सीजन इस महीने का आखिरी हो सकता है. ज्यादा संभावना है कि इसके बाद वह आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे.
  • ऐसे में वह चाहेंगे कि टीम फाइनल जीतकर एक बार फिर आईपीएल का खिताब अपने नाम करे.
  • मालूम हो कि पिछले सीजन में माही के आईपीएल से बाहर होने की संभावना थी. लेकिन खेल प्रशंसकों से  मिले प्यार के कारण उन्होंने एक साल और खेलने का वादा किया. ऐसे में धोनी आईपीएल के बाद संन्यास ले लेंगे.

कैसा था MS Dhoni का आईपीएल करियर?

  • एमएस धोनी 2008 से 2023 तक लगातार आईपीएल में खेले हैं. उन्होंने 250 मैच खेले हैं और अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच खिताब भी दिलाए हैं.
  • वह सबसे ज्यादा 226 आईपीएल मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भी हैं.
  • धोनी ने 250 आईपीएल मैचों में 5082 रन बनाए हैं.  उनके नाम 24 अर्धशतक भी हैं.
  • आईपीएल में  उनका औसत 38.7 और स्ट्राइक रेट 135.9 है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन रहा है.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 में आते ही फ्लॉप हो जाएंगे ये 5 विदेशी धुरंधर, फ्रेंचाईजी ने खरीदकर पैसों में लगा डाली आग

ये भी पढ़ें : मिस्बाह उल हक ने विराट-रोहित या बाबर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को माना T20 में बेस्ट, बोले – “उसके जैसा तो”

MS Dhoni Navjot Singh Sidhu IPL 2024