Navjot Singh Sidhu: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय में राजनीति में सक्रीय नवजोत सिंह सिद्धू 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सजा यापन कर रहे हैं। सिद्धू को पटियाला सेंटर जेल अथॉरिटी में रखा गया है। जेल की रवायत के तहत तमाम कैदियों की तरह उन्हें भी काम सौंपा गया है, जेल में सिद्धू सहायक का काम कर रहे हैं। जिसे मुंशी भी कहा जाता है। साथ ही उनको जेल में मिलने वाले खाने को लेकर भी इस रिपोर्ट में हम आपको बताने वाले हैं...
Navjot Singh Sidhu जेल में 2 शिफ्ट में करेंगे काम
जेल के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मंगलवार से अपने कार्य को शुरू कर चुके हैं। सिद्धू अपना काल 2 शिफ्ट में पूरा करेंगे। एक शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी दोपहर 3 बजे से 5 बजे से होगी। इसी बीच सिद्धू को 12 से 3 बजे तक काम से ब्रेक भी दिया जाएगा। इसके साथ ही खबर है कि इस पूरे कार्य के लिए उन्हें तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उनको मेहनताना नहीं दिया जाएगा। हालांकि ट्रेनिंग के बाद उन्हें 90 रुपये प्रति दिन तक मेहनताना दिया जाएगा, ये राशि उनके खाते में जमा होगी।
Navjot Singh Sidhu का जेल में डाइट प्लान
इसके साथ ही आपको जेल में नवजोत सिंह सिद्धू की डाइट के बताए तो उन्होंने जेल की दाल रोटी खाने से मना कर दिया था। क्योंकि इससे उनकी तबियत पर असर पड़ रहा था। जिसके चलते सिद्धू को तड़के सुबह उनको एक ग्लास नारियल पानी, नाश्ते में एक कप लैक्टोज दूध, एक बड़ा चम्मच अलसी और 5/6 बादाम दिए जाते हैं। इसके बाद दोपहर के भोजन के लिए उनको एक ग्लास जूस या तरबूज, खरबूज, कीवी और अमरूद आदि फल दिए जाते हैं।
34 साल पुराने मामले में पाए गए थे दोषी
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की वजह से साल 1988 में एक बुज़ुर्ग की जान चली गई थी। जिसकी वजह से अब सिद्धू को उसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, पटियाला में 27 दिसंबर 1988 को नवजोत सिंह सिद्धू और एक बुज़ुर्ग के बीच में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच में काफी गरमा गर्मी हो गई थी।
इसी दौरान सिद्धू ने 65 वर्षीय बुज़ुर्ग व्यक्ति गुरुनाम सिंह को मुक्का मार दिया। जिसकी वजह से हादसे के कुछ घंटे बाद ही गुरुनाम की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने नवजोत और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह संधू पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।