"2016 से उसने क्या किया है", रिंकू सिंह को बाहर करने पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, रोहित शर्मा को लिया आड़े हाथ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"2016 से उसने क्या किया है", Rinku Singh को बाहर करने पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, रोहित शर्मा को लिया आड़े हाथ

Rinku Singh: 30 अप्रैल को भारतीय टीम के मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को हिस्सा बनाया गया है. हालांकि भारत के लिए पिछले कुछ मैच से शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को नज़रअंदाज़ कर दिया गया.

वे विश्व कप के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे. बोर्ड के इस फैसले से भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू नाराज़ दिखे. उन्होंने रिंकू सिंह (Rinku Singh) के समर्थन में रोहित शर्मा को खरी खोटी सुनाई है. उनका बयान सुर्खियों में है.

नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान

  • कई क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी टीम में इस बात का दावा कर चुके थे कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भारतीय स्क्वाड में चुना जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बात पर नवजोत सिंह सिद्धू भी भड़क उठे. उन्होंने रोहित शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा
  • "अगर रिंकू सिंह को आईपीएल फॉर्म की वजह से टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर किया गया तो मुझे हैरानी है, लेकिन रोहित शर्मा ने 2016 के बाद से आईपीएल में कुछ खास नहीं किया है और हम सभी रोहित के विश्व कप टी20 में प्रदर्शन को जानते हैं. यह अनुचित है, रिंकू सिंह न्याय के हकदार हैं."
  • ज़ाहिर है कि उन्होंने खुले लहजे में रिंकू सिंह के टीम में न होने पर रोहित शर्मा को फटकार लगाई है.

https://twitter.com/Marvadi__/status/1785312921259844088?fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTAAAR1w5G7P0xi9oBlFo0eBLY7-Uul0YFUhJYRzLysRWvLTAxCS3eyozCIdPtQ_aem_AenkC6SjtV4NBDE9g_qFyeGpwws55gQX65iHhBO_QI_XfUmO7M3Jhzke4WWTXkTVanJa68_OGLPR-GW4VUiKpQcT

शानदार रहा है रिंकू सिंह का आंकड़ा

  • आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह ने अब तक खेले गए मुकाबले में 9 मैच में 20.50 की औसत के साथ 123 रन बनाए हैं. भले ही उनका हालिया प्रदर्शन खासा कमाल का नही रहा है, लेकिन वे भारत के लिए खेलते हुए शानदार आंकड़ों के मालिक है.
  • अब तक रिंकू सिंह ने भारत के लिए 15 टी-20 मैच में 89.00 की औसत के साथ 356 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 176.23 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

team india Navjot Singh Sidhu Rinku Singh T20 World Cup 2024