"वो मानसिक तौर पर...", हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में जगह को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का खुलासा, बताया कहां है गड़बड़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"वो मानसिक तौर पर...", Hardik Pandya की मुंबई इंडियंस में जगह को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का खुलासा, बताया कहां है गड़बड़

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम ने हार की हैट्रिक लगाई। एमआई के इस प्रदर्शन से फैंस समेत क्रिकेट जगत के कई पूर्व खिलाड़ी भी निराश हैं, जिसके चलते वे हार्दिक पंड्या को फटकार लगाते और सलाह देते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में मुंबई इंडियंस के कप्तान (Hardik Pandya) को उनकी कमी बताते हुए बड़ा बयान दिया।

Hardik Pandya को नवजोत सिद्धू ने लगाई फटकार!

  • टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम के कॉमबीनेशन पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा,
  • “सफलता के समान सफल कुछ भी नहीं है। अगर मुंबई इंडियंस आखिरी दो मैच जीत जाती तो हर कोई चुप हो जाता। मुझे लगता है कि उन्हें टीम कॉम्बिनेशन पर ध्यान देना चाहिए।
  • “जब आप 277 रन दे देते हैं तो हर कोई चिल्लाता है कि आपकी गेंदबाजी अच्छी नहीं है। वहीं, गुजरात के खिलाफ उन्हें करीबी हार झेलनी पड़ी। वे पराजित हुए, अपमानित नहीं।’ 
  • ‘‘देखिये धोनी क्या करते हैं। जब डेवोन कॉनवे, जो पिछले सीजन में उनके लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, चोटिल हो गए तो उन्हें रचिन रवींद्र मिले, जो उनके समान और कुछ हद तक बेहतर हैं। उसे उस प्रकार का रिप्लेसमेंट ढूंढने की जरूरत है।’’  

Hardik Pandya के एटीट्यूड को लेकर दिया बयान

  • नवजोत सिंह सिद्धू ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का एटीट्यूड पॉजिटिव रहता है। वह हारकर भी दबाव में नहीं रहते। उन्होंने दावा किया,
  • ‘‘हार्दिक हार मानने वाले खिलाड़ियों में से नहीं है और उनका एटीट्यूड हमेशा पॉजिटिव रहता है, वह हारकर भी दबाव महसूस नहीं करते और अपने प्रोसेस पर टिके रहने में भरोसा करते हैं।’’
  • “लेकिन यहां देखकर लग रहा है कि वह इस टीम में फिलहाल अलग-थलग हैं और टीम के खिलाड़ियों से मानसिक तौर पर उन्हें वह सपॉर्ट नहीं मिल रहा है, जो एक कप्तान को चाहिए होता है.’’

नवजोत सिद्धू ने बताई Hardik Pandya की कप्तानी में कमी!

  • पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि मुंबई इंडियंस अब रोहित शर्मा की नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम है। पूर्व बल्लेबाज ने बताया,
  • ‘‘यह टीम इसलिए फेल हो रही है क्योंकि बाहर से कई लोग हार्दिक को कई सारी चीजें करने के लिए कह रहे हैं. लेकिन सभी को समझना चाहिए कि अब यह टीम रोहित की टीम नहीं है और हार्दिक की टीम है।’’
  • ‘‘ऐसे में हार्दिक को जैसे चाहिए वैसे टीम को चलाने देना चाहिए, तभी मुंबई इंडियन्स जीत की पटरी पर लौटेगा और अपनी वह क्रिकेट खेल पाएगा, जिसके लिए वह जानी जाती है.’’

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni hardik pandya Navjot Singh Sidhu IPL 2024