New Update
CSK : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स का सफर कुछ खास नहीं रहा है. लगातार दो बार प्लेऑफ़ में पहुचने वाली लखनऊ टीम इस बार प्लेऑफ़ तक नहीं पहुच पाए है. केएल राहुल के नेतृत्व में टीम ने 14 मैच खेले, जिनमें से 7 जीते और 7 हारे. लखनऊ ने 7 मैचों में जीत के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर टूर्नामेंट का समापन किया. इसी कड़ी में अब आईपीएल 2024 खत्म होने से पहले लखनऊ का एक खिलाड़ी सीएसके से जुड़ गया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
CSK में शामिल हुआ लखनऊ का ये खिलाड़ी
- मालूम हो कि आईपीएल की तर्ज पर पिछले साल 2023 में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन किया गया . पिछले सीजन न्यूयॉर्क एमआई ने इस सीजन को जीता था.
- अब एमएलसी का दूसरा सत्र 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक भी खेलते नजर आने वाले हैं.
- आपको बता दें कि नवीन आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलते हैं. लेकिन एमएलसी के दूसरे सीजन में वह सीएसके (CSK)के लिए खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :T20 World Cup 2024 से लौटते ही शादी कर लेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, घोड़ी चढ़ने को हुए तैयार
नवीन उल हक पहली बार खेलते नजर आएंगे
- आपको बता दें कि एमएलसी लीग में 6 टीमें हैं. इन 6 टीमों में से 4 आईपीएल टीमों का स्वामित्व फ्रेंचाईजी के पास है.
- टेक्सास सुपर किंग्स, न्यूयॉर्क एआई, एलए नाइट राइडर्स, सिएटल ऑर्कस, ये चारों आईपीएल के मालिकों कि टीमें हैं. टेक्सास सुपर किंग्स सीएसके (CSK) फ्रेंचाइज का मालिकाना हक है.
- वही न्यूयॉर्क अमाई मुंबई इंडियंस के ग्रुप का हक है.
- इसके अलावा नाइट राइडर्स केकेआर और सिएटल ऑर्कस दिल्ली कैपिटल्स ग्रुप की टीमें हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि नवीन उल हक सीएसके के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.
नवीन उल हक का प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में नवीन उल हक के प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन औसत रहा था.
- उन्होंने 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 26 की औसत और 10 की इकोनॉमी से कुल 14 विकेट लिए.
- उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 विकेट लेना और 49 रन देना रहा है.
ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने ऐसे दिया था KKR को जीतने का गुरुमंत्र, 2 महीने पहले ही कर ली थी फाइनल खेलने की तैयारी, VIDEO वायरल