VIDEO: LIVE मैच में नवीन उल हक के सामने लगे 'कोहली-कोहली के नारे, तो अफ़ग़ानी खिलाड़ी ने कर डाली शर्मनाक हरकत

Published - 17 May 2023, 11:53 AM

VIDEO: LIVE मैच में नवीन उल हक के सामने लगे 'कोहली-कोहली के नारे, तो अफ़ग़ानी खिलाड़ी ने कर डाली शर्मना...

बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि इस मैच को लखनऊ सुपर जांयट्स ने अपने नाम कर लिया और अंक तालिका में 2 अंक हासिल कर प्ले ऑफ की रेस के लिए दावा ठोक दिया.

वहीं मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस, नवीन- उल हक को बुरी तरह ट्रोल करते हुए नज़र आए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया के गलियारों में जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में विराट कोहली के फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाकर उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.

कोहली और हक बटोर रहे हैं सुर्खियां

गौरतलब है कि नवीन-उल हक और विराट कोहली कुछ दिन पहले एक दूसरे से भिड़ गए थे. जिसको लेकर सोशल मीडिया के साथ साथ मैदान पर भी खूब बवाल मचा था. वहीं बीती रात, मुंबई इंडियंस और लखनऊ आमने सामने थी. इस मैच में भी कोहली फैंस ने नवीन-उल हक को बुरी तरह ट्रोल कर दिया. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नवीन-उल हक, सीमा रेखा पर फील्डिंग के लिए खड़े हैं.

इसी बीच कोहली के फैंस उनको देख 'कोहली कोहली' के नारे लगाने लगे. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में नवीन कोहली-कोहली के नारे से चिढ़ जाते हैं और वह फैंस को तेज़ी के साथ नारे लगाने का इशारा करते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं. लोग नवीन-उल हक के इस रवैये पर अपना गुस्सा भी ज़ाहिर कर रहे हैं.

हक के साथ पूरी टीम हो रही है ट्रोल

गौरतलब है कि विराट कोहली की फैन फॉलोइंग न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद है. हालांकि विराट कोहली से भिड़ना नवीन उल हक को महंगा पड़ गया. उनके साथ-साथ पूरी टीम को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है.

लखनऊ जब अपना मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ खेल रही थी. तब विराट कोहली के फैंस लखनऊ के डग आउट के पास कोहली-कोहली का नारा लगा रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: चौका रोकने के चक्कर में खुद को घायल कर बैठा LSG का मैच विनर खिलाड़ी, चोटिल होकर छोड़ा मैदान तो फूटा क्रुणाल पांड्या का गुस्सा

Tagged:

Virat Kohli IPL 2023 naveen ul haq LSG vs MI