VIDEO: LIVE मैच में नवीन उल हक के सामने लगे 'कोहली-कोहली के नारे, तो अफ़ग़ानी खिलाड़ी ने कर डाली शर्मनाक हरकत
Published - 17 May 2023, 11:53 AM

बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि इस मैच को लखनऊ सुपर जांयट्स ने अपने नाम कर लिया और अंक तालिका में 2 अंक हासिल कर प्ले ऑफ की रेस के लिए दावा ठोक दिया.
वहीं मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस, नवीन- उल हक को बुरी तरह ट्रोल करते हुए नज़र आए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया के गलियारों में जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में विराट कोहली के फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाकर उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
कोहली और हक बटोर रहे हैं सुर्खियां
इसी बीच कोहली के फैंस उनको देख 'कोहली कोहली' के नारे लगाने लगे. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में नवीन कोहली-कोहली के नारे से चिढ़ जाते हैं और वह फैंस को तेज़ी के साथ नारे लगाने का इशारा करते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं. लोग नवीन-उल हक के इस रवैये पर अपना गुस्सा भी ज़ाहिर कर रहे हैं.
Kohli Kohli chants right on the face of Naveen Ul Haq and the way guy reacts 💉
— feryy (@ffspari) May 17, 2023
pic.twitter.com/pSlKIG30Vm
हक के साथ पूरी टीम हो रही है ट्रोल
लखनऊ जब अपना मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ खेल रही थी. तब विराट कोहली के फैंस लखनऊ के डग आउट के पास कोहली-कोहली का नारा लगा रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हुआ था.