Naveen ul Haq: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen ul Haq) और विवाद का गहरा नाता है. नवीन अपनी तेज रफ्तार गेंद से जितना कहर बरपाते हैं उतनी ही अपनी बातों से भी. विराट कोहली से सहित मौजूदा दौर के कई दिग्गज क्रिकेटरों से भिड़ चुके हक ने अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की है. उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. वर्ल्ड कप के बीच कंगारूओं से उन्होंने किस वजह के चलते पंगा लिया है, आईये जानते हैं.
नवीन उल हक ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में लगाई आग
अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. उसमें लिखा है, 'द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार करने वाले ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप 2023 में क्या स्टैंड रहता है ये देखना रोचक होगा.' इसके साथ ही नवीन ने अपनी पोस्ट में स्टैंडर्ड, ह्यूमन राइट और 2 प्वाइंट्स को भी मेंशन किया है.
Instagram story by Naveen...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 4, 2023
- Australia, In January, canceled the ODI series vs Afghanistan due Taliban restrictions on women and girls rights. pic.twitter.com/EqaiPq3yLp
ये है पूरा मामला
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) के बीच मार्च 2023 में द्विपक्षीय सीरीज होनी थी लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी 2023 में ही इस सीरीज से बॉयकॉट कर दिया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला अफगानिस्तान में तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं की शिक्षा को रोकने के खिलाफ लिया था. क्रिकेट की दुनिया में तेजी और मजबूती से उभर रही अफगान टीम के लिए ये एक बड़ा झटका था.
नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पोस्ट करते हुए टीम को उसका पुराना फैसला याद दिलाया है और पूछा है कि क्या आप सिर्फ 2 अंक के लिए खेल रहे हैं. यहां मानवाधिकार और समानता की बात कहां गई.
इस दिन होगा ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान का आमना-सामना
नवीन उल हक (Naveen ul Haq) के पोस्ट से उठ रहे बवाल के बीच आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच बेहद अहम मुकाबला 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. अफगानिस्तान के नजरिए से ये मैच महत्वपूर्ण है. इस विश्व कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड को हरा चुकी अफगानिस्तान अगर ऑस्ट्रेलिया को भी हराने में कामयाब हो पाती है तो फिर वो सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, ICC ने दिया बड़ा झटका, सामने आई चौंका देने वाली वजह