VIDEO: 5 मिनट के ओवर ने हिला दी मुंबई की दुनिया, नवीन उल हक ने 2 गेंदों में कर डाला अंबानी का 25 करोड़ का नुकसान
Published - 24 May 2023, 07:29 PM
नवीन उल हक: आईपीएल के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में MI को अच्छी शुरूआत नहीं मिली.
जिसकी वजह से मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी. इसका पूरा श्रेय LSG के गेंदबाजों को जाता है. इस मुकाबले में नवीन उल हक ने घातक गेंदबाजी से मुंबई के बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रखी दी. उन्होंने एक ओवर में सूर्यकुमार और कैमरून ग्रीन का विकेट लेकर मैच का रूख बदल दिया.
नवीन उल हक ने एक ओवर में मुंबई को दिए दो बड़ झटके
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/9ee486e93d0ee609f23be3992cdb527944a392419cd5f1c87efe10d53670fb18.jpg)
लखनऊ सुपर जॉइंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की कमर तोड़ रख दी. उन्होंने मुंबई की पारी के दौरान चौथे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा को 10 रनों पर आउट कर दिया. जिसके बाद मुंबई की टीम बुरी तरह से मुसीबत में फंस गई थी.
हालांकि कैमरून ग्रीन और सूर्याकुमार यादव के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई थी. ऐसा लग रहा था कि यह दोनों खिलाड़ी टीम को बड़े टोटल तक पहुंचा गेंदे. लेकिन नवीन ने घातक गेदबाजी करते हुए 11वें ओवर की चौथी गेंद पर 33 रन पर पवेलियन भेज दिया.
वहीं उन्होंने इस ओवर की अंतिम गेंद कैमरून ग्रीन के रूप में बड़ी मछली फंसाई. नवीन ने ग्रीन को 43 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने इन दो खिलाड़ियों का एक ओवर में काम तमाम करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1661421488988393472
नवीन इस मैच में झटके 4 विकेट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने4 ओवरों में 38 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाए. वह इस मैच में लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने एक ओवर में सूर्या और कैमरून को आउट कर पूरे मैच का रूख बदल दिया. नहीं तो स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता था.
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर