Virat Kohli: विश्व कप 2023 में 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैच खेला गया था. इस मैच भारत ने 8 विकेट के बड़े अंतर से जीता था. भारत की जीत तो तय थी लेकिन मैच के दौरान हुई एक घटना ने अंतराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके केंद्र में रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen ul Haq). इन दोनों खिलाड़ियों के बीच महीनों पहले हुई लड़ाई इस मैच में समाप्त हो गई थी. नवीन ने उस घटना पर अब बड़ा बयान दिया है.
नवीन उल हक ने फिर विराट के साथ अपनी लड़ाई पर दिया बड़ा बयान
भारत अफगानिस्तान मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुई दोस्ती पर बातचीत करते हुए नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने कहा, 'विराट ने कहा चलो इसे खत्म करते हैं, मैंने भी कहा हां खत्म करते हैं, बाद में उन्होंने कहा कि अब दर्शक मेरा नाम नहीं लेंगे अब वे सिर्फ तुम्हारा नाम लेंगे. हमने अच्छा समय बिताया.' विराट कोहली के इस कदम के बाद उनके और नवीन के बीच लड़ाई तो समाप्त हो गई थी लेकिन इसे खत्म करने की पहल विराट ने की थी जो दिखाता है वे बड़े क्रिकेटर होने के साथ इंसान भी बड़े हैं. मैच के बाद भी विराट और नवीन को बातचीत करते देखा गया था.
Naveen Ul Haq said, "Virat Kohli told me let's finish this, I said let's do it. He later said 'you won't hear my name from the crowd, they'll only chant your name now'. We had a great time". pic.twitter.com/eGZAT2HGna
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 17, 2023
Virat Kohli ने दिखाया था बड़ा दिल
भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान जब विराट कोहली (Virat Kohli) नवीन उल हक गेंदबाजी कर रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक कोहली के नाम के नारे लगाते हुए नवीन को ट्रोल कर रहे थे. ट्रोलिंग देख विराट ने नवीन को बुलाया और विवाद को खत्म करने की बात कही जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया और मामला समाप्त हो गया.
कब हुई थी लड़ाई?
IPL में विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी और नवीन उल हक (Naveen ul Haq) एलएसजी के लिए खेलते हैं. IPL 2023 में 1 मई को इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था जिसमें विराट और नवीन की जमकर बहस हुई थी और नवीन ने विराट के साथ अभद्रता की थी. इस लड़ाई में गौतम गंभीर की एंट्री हुई थी जिसके बाद ये मामला काफी हाई प्रोफाइल हो गया था. खैर, अब ये विवाद खत्म हो गया है और सिर्फ 24 साल के नवीन उल हक ने विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया है.
ये भी पढ़ें- भारत की हार हुई तय! टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन को ICC ने फाइनल में दी एंट्री, धोनी का करियर कर दिया खत्म
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य