'वो विराट कोहली के लिए ही...', नवीन उल हक ने 'स्वीट मैंगो' स्टोरी को लेकर लंबे समय बाद तोड़ी चुप्पी, वजह का किया खुलासा
Published - 02 Dec 2023, 11:55 AM
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के गर्म मिजाज से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ हैं। क्रिकेट मैदान पर उन्हें साथी खिलाड़ियों के साथ झड़प करते हुए देखना काफी अहम है। वहीं, आईपीएल 2023 के दौरान भी विराट कोहली का अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के साथ विवाद हो गया था, जिसके चलते दोनों लंबे समय तक सुर्खियों में बने रहे थे। इस बीच नवीन उल हक की एक स्टोरी ने सभी का ध्यान खींचा था, जिसे लेकर उन्होंने (Naveen Ul Haq) अब खुलासा किया है।
Naveen Ul Haq ने 'मैंगो स्टोरी' पर तोड़ी चुप्पी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Naveen-Ul-haq-1.jpg)
दरअसल, आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद नवीन उल हक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें आम की तस्वीरें थी। इसको पोस्ट करने के बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'स्वीट मैंगो'। उनकी इस स्टोरी को देखने के बाद फैंस का कहना था कि नवीन उल हक ने यह विराट कोहली को टारगेट करने के लिए लगाई है। हालांकि, अब अफगानी गेंदबाज ने इसको लेकर खुलासा किया और कहा,
"मैंने धवल भाई (एलएसजी टीम लॉजिस्टिक्स) से कहा था कि मैं आम खाना चाहता हूं और वह उस रात खुद ही आम लेकर आए। जब हम गोवा गए तो वह आम लेकर आए। तो मैं स्क्रीन के सामने बैठ कर आम खा रहा था। (कोहली की) कोई तस्वीर या कुछ भी नहीं था, यह स्क्रीन पर मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी था। तो मैंने 'स्वीट मैंगो' लिखा और सभी ने इसे अलग तरीके से लिया। तो मैंने भी कुछ नहीं कहा, बस वैसे ही छोड़ दिया. मैंने सोचा कि यह आम का मौसम है, इसलिए लोगों की दुकानें भी अच्छी चलनी चाहिए।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Virat Kohli ने खत्म किया विवाद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/virat-kohli-naveen-ul-haq-1024x449.jpeg)
गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली ने नवीन उल हक के साथ विवाद को खत्म कर दिया था। अफगानिस्तान और भारत के बीच खेले गए मैच में उन्होंने युवा गेंदबाजी से हाथ मिलाकर पैच अप करने की पहल की। हालांकि, इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से गले लगकर मामले को रफा-दफा कर दिया।
खुद नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने इस बात का खुलासा किया था कि विराट कोहली ने उसने पुरानी बातें भूलकर नई शुरुआत करने के लिए कहा था। इतना ही नहीं, जब मैदान पर दर्शक नवीन उल हक के साथ मस्ती करने के लिए विराट कोहली के नाम के नारे लगा रहे थे तो पूर्व कप्तान ने फैंस को ऐसा करने से रोका।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर