विराट कोहली ने दुश्मनी की वजह से बर्बाद किया इस 23 साल के खिलाड़ी का करियर, एशिया कप से बाहर करने की वजह आई सामने

Published - 28 Aug 2023, 06:22 AM

naveen-ul-haq out in afghanistan asia cup 2023 17-members squad because of Virat Kohli

Virat Kohli: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 होने जा रहा है. जिसमें 48 घंटों से भी कम का वक्त बचा है. उससे पहले सभी टीमें अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं. हाल ही में टीम इंडिया के भी 17 सदस्यीय दल की घोषणा की गई थी. जिसमें कुछ युवाओं को मौका देने के साथ दिग्गजों की भी वापसी कराई गई. लेकिन कईयों को नजरअंदाज भी कर दिया. इस बीच ऐसे खिलाड़ी का भी एशिया कप 2023 से पत्ता कट गया है जिसका विराट कोहली से 36 का आंकड़ा है. भारतीय दिग्गज से इस महज 23 साल के खिलाड़ी की दुश्मनी का भुगतान उसे अपने करियर के नुकसान के तौर पर उठाना पड़ रहा है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

विराट कोहली से पंगा लेना इस खिलाड़ी को पड़ गया भारी

Cricket: Australia withdraw from Afghanistan ODI series over Taliban's restrictions on women

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का काउनडाउन शुरु हो चुका है. भारत को छड़कर धीरे-धीरे सभी एशियन टीमें पाकिस्तान के लिए रवाना होना शुरु जाएंगी. इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें टीम की कमान हशमतुल्लाह शहीदी को सौंपी गई. जबकि IPL 2023 में विराट कोहली से तू-तू मैं, मैं करने वाले नवीन उल हक (Naveen-ul-haq) को एशिया कप के 17 सदस्यीय स्क्वाड से बाहर रखा गया है. ये खिलाड़ी उस समय सुर्खियों में आया जब LSG और RCB का मैच खेला जा रहा था.

इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. जिसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि सभी खिलाड़ियों को बीच बचाव के लिए मैदान पर आना पड़ा. शायद यह यह लड़ाई आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाईयों से एक थी. वहीं अब नवीन एशिया कप 2023 में नहीं चुने जाने पर एक बार फिर फैंस के निशाने पर गए हैं. जिसके बाद लोग लिख रहे हैं कि उन्हें IPL में विराट से लड़ने की सजा मिली है.

Naveen-ul-haq
Naveen-ul-haq

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-haq) लंबे समय टीम में टीम में जगह बनाने से नाकाम रहे हैं. जिसकी वजह काफी ज्यादा फैंस उनकी विराट कोहली (Virat Kohli) से लड़ाई को मान रहा हैं. नवीन ने साल 2021 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. उसके बाद से इस खिसाड़ी को नजर अंदाज किया जा रहा है.

बता दें कि नवीन उल हक ने अभी अफगानिस्तान के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट झटके है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 4\42 है, इस नवीन का इकॉनॉमी 6 से भी कम का रहा. उसके बावजूद भी ये खिलाड़ी वापसी नहीं कर पा रहा है.

Asia Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, आई अलीखेल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनात, अब्दुल रहमान, एस अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, एस सफी और फजलहक फारूकी.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, 5 अक्टूबर नहीं अब इस तारीख से होगी शुरुआत

Tagged:

afghanistan cricket team asia cup 2023 naveen ul haq Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.