Virat Kohli: IPL 2023 में अगर सबसे ज्यादा सुर्खियों में कोई खबर रही तो वो थी विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच हुई लड़ाई जिसमें बाद में गौतम गंभीर ने भी धमाकेदार एंट्री की थी. आईपीएल का 16 वां सीजन समाप्त हो चुका और दुनियाभर के खिलाड़ी अपने अपने सफर पर निकल चुके हैं लेकिन शायद नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) वहीं रुके हुए हैं.
उन्हें अब भी विराट को साथ हुई लड़ाई याद है और यही वजह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वे दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज पर अपनी भड़ास निकालते रहते हैं. अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने एकबार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ कुछ कहने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. आईए देखते हैं इस खिलाड़ी ने अब कौन सा नया राग अलापा है.
वीडियो से पोस्ट से विराट कोहली पर निशाना
विराट कोहली (Virat Kohli) से हुए विवाद के ठीक 2 महीने बाद नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो स्टोरी पोस्ट की है. इस स्टोरी में एक बाघ की गधे के साथ बहस करते हुए एक कहानी दिखाई गई है. वीडियो के माध्यम से नवीन-उल-हक ने कहा है, 'समय की सबसे बुरी बर्बादी मूर्ख और कट्टरपंथी के साथ बहस करना है जो सच्चाई या वास्तविकता की परवाह नहीं करता है बल्कि केवल अपने विश्वासों और भ्रमों की परवाह करता है. ऐसे लोग हैं जिनके सामने आप कितना भी सबूत पेश करें, वे समझने की क्षमता में नहीं होते हैं. वहीं अन्य लोग अहंकार, घृणा और नाराजगी से अंधे हो गए हैं, और वे केवल सही होना चाहते हैं, भले ही वे सही न हों.'
कब हुआ था विवाद ?
IPL में विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और नवीन-उल-हक लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की तरफ से खेलते हैं. इन दोनों टीमों के बीच 1 मई 2023 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच हुआ था जिसमें जीत बैंगलोर की मिली थी लेकिन जीत और हार से ज्यादा चर्चा विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच हुए विवाद से हुई.
दोनों के बीच मैच के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ जो मैच की समाप्ती के बाद हाथापाई तक जा पहुँचा. गौतम गंभीर की एंट्री के बाद ये विवाद और बढ़ गया क्योंकि उन्होंने विवाद को सुलझाने की जगह नवीन-उल-हक की साइड ली थी और विराट कोहली पर बरस पड़े थे.
विवादों से पुराना नाता
नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) और विवादों का पुराना नाता रहा है. वे पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL), लंका प्रीमियर लीग (LPL) और बीग बैश लीग (BBL) में भी बड़े खिलाड़ियों के साथ उलझ चुके हैं जिसमें थिसारा परेरा और शाहिद अफरीदी का नाम प्रमुख है. बता दें कि विराट कोहली के साथ विवाद के बाद नवीन-उल-हक को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक की अचानक हुई टीम में एंट्री, 38 की उम्र में किया कमबैक, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस