New Update
Virat Kohli: आईपीएल में भारतीय दिग्ग्ज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और अफगानिस्तान के नवीन उन हल (Naveen Ul Haq) के बीच तीखी नोकझोंक देखी जा चुकी है. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बहस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था. विराट के फैंस ने अफगान खिलाड़ी को इतना ट्रोल किया कि नवीन को मजबूरन विराट से दोस्ती करने पर मजूबर हो गए.
लेकिन, फैंस अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें वह विराट से तंग आकर कह रहे हैं कुछ तो नया करो यार! आइए विस्तार से समझते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
नवीन को Virat Kohli से पंगा लेना पड़ गया था भारी
- विराट कोहली (Virat Kohli) मॉर्डन युग में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है. इस इरा में उनके आसपास कोई बल्लेबाज नहीं दिखता है.
- यही वजह है कि किंग कोहली को भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में पसंद किया जाता है.
- विराट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर्स में एक हैं. अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर उनसे पंगा ले लेता है तो विराट को फैंस उस खिलाड़ी को ट्रोल कर उसकी वॉट लगा देते हैं.
- ऐस ही कुछ नवीन उन हल (Naveen Ul Haq) केस में देखने को मिला था. आईपीएल में उन्हें विराट से पंगा लेना भारी पड़ गया था.
अब फिर Virat Kohli से परेशान दिखे नवीन
- कुछ फैंस अभी भी नवीन की खिंचाई करने से बाज नहीं आते हैं. जबकि नवीन आईपीएल में विराट के साथ हुई लड़ाई को भुला चुके हैं.
- भारते में खेले गए वनडे विश्व कप में जब भारत और अफगानिस्तान का आमना सामना हुआ था तो दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले भी लगाया था.
- वहीं नवीन उल हक का ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें वह मोबाइल चला रहे हैं. शॉर्ट वीडियो देखते समय हर वीडियो में विराट कोहली ही नजर आते हैं.
- जिससे परेशान होकर नवीन कमरे में चले जाते हैं. रास्ते में उन्हें बैन स्टोक्स के सामा का पोस्टर दिखता है.
- जिसके बाद उन्हें फिर आक्रामक विराट कोहली याद आ जाते हैं. आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि नवीन परेशान होकर रूम में पहुंचते हैं.
- वहां जाकर फोन पर पूछते हैं कि मैच किस चैनल पर देख सकते हैं तो उधर जवाब आता है चैनल नंबर-18 जो विराट कोहली जर्सी नंबर है.
- जिसके बाद अफगानिस्तान के नवील उल हक कहते है यार कुछ तो अलग कीजिए.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Sorry Naveen 😰😂 pic.twitter.com/3nvth9Xpzu
— Barbados Royals (@BarbadosRoyals) August 28, 2024
यह भी पढ़े: CSK के पूर्व खिलाड़ी की चमकी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बना गेंदबाजी कोच