नवील उल हक के बदले सुर, विराट के खिलाफ जहर उगलने वाले अमित मिश्रा को लगाई लताड़, बोले- 'फेम चाहिए....'
Published - 18 Jul 2024, 07:44 AM

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल वह रेस्ट पर है. उनकी श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. लेकिन, अमित मिश्रा (Amit Mishra) के इंटरव्यू के बाद विराट सुर्खियों में आ गए हैं.
उन्होंने आईपीएल में विराट और नवीन उल हक (Naveen ul Haq) के बीच हुए विवाद पर तरह-तरह के आरोप लगाए हैं. मिश्रा ने पूरी लड़ाई का ठीकरा भारतीय खिलाड़ी पर फोड़ दिया, जिस पर अफगानिस्तानी प्लेयर नवील का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने अमित मिश्रा पर तंज कसते हुए उन्हें ही सुना दिया है.
Amit Mishra ने विराट वाले विवाद पर दिया बयान तो भड़के नवीन उल हक
- टीम इंडिया के स्पिनर लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया. इस दौरान उनसे विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुए विवाद के बारे में पूछा गया.
- क्योंकि अमित मिश्रा उस मैच का हिस्सा थे. उन्होंने उस प्रकरण को करीब से देखा था. मिश्रा ने इस विवाद के लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराया. वह मैदान पर खिलाड़ियों को उसका रहे थे.
- विराट को सीनियर खिलाड़ी होने के नाते नवील को अपना सूज नहीं दिखाना चाहिए था. हालांकि ये मामला नवीन और विराट की आपस में आई गले मिलने वाली तस्वीर के बाद खत्म हो गया था.
- लेकिन इस पर अमित मिश्रा ने बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिस पर नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने उस दौरान उनकी टीम एलएसजी टीम का हिस्सा रहे अमित मिश्रा को ही फटकार लगा दी है.
Naveen ul Haq ने दी अपनी प्रतिक्रिया
- नवील उल हक मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपरकिंग्स में खेल रहे हैं. इस दौरान उनसे विराट कोहली के साथ हुए गए विवाद के बारे में पूछा गया.
- जिस पर उन्होंने बड़ी ही समझारी से जवाब दिया. नवील का कहना है कि मैदान में ऐसी घटनाए घट जाती है.
- कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर इस तरह की गतिविधियों करना नहीं चाहिए. नवील ने आगे कहा.
"यह मैच के दौरान की गर्माहट थी और व्यक्तिगत नहीं थी. मैं और विराट कोहली दोनों इसे भूल चुके हैं और वनडे विश्व कप में हमने मैच खत्म किया, गले मिले और फिर आगे बढ़ गए. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर ऐसी बातें चलती रहती हैं."
मैं पहले भी कह चुका हूं....
- विराट कोहली से विवाद के बाद अफगानिस्तान खिलाड़ी को काफी ट्रोल किया गया. इस मामले पर दो तरह की राय देखने को मिली.
- पहला वह जिन्होंने विराट को सपोर्ट किया. जबकि दूसरा वह लोग से थे जिन्होंने नवीन को सपोर्ट किया.
- लेकिन आए दिन एक विवाद को लेकर कुछ ना कुछ नया सुनने को मिलता रहता है. जिस पर नवीन ने कहा,
''मुझसे कई बार इस मामले के बाद सवाल किया गया. जिस पर मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि वो हिट ऑफ द मूमेट था जो मैदान पर घट गया.''
भले ही अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपने बयान में अमित मिश्रा के नाम का जिक्र नहीं किया है. लेकिन इशारो ही इशारो में इस मामले पर फेम लेने वाले भारतीय दिग्गज को स्पष्ट कर दिया है कि विराट के साथ हुई नोंकझोंक को वो भूल चुके हैं और वो भी इस बारे में भूल जाएं.
Tagged:
naveen ul haq amit mishra Naveenul Haq IPL 2023 IPL 2024