"उसकी वजह से...", नवीन उल हक ने गौतम गंभीर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को माना विराट कोहली से झगड़े का जिम्मेदार

Published - 04 Mar 2024, 10:38 AM

"उसकी वजह से...", Naveen Ul Haq ने गौतम गंभीर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को माना विराट कोहली से झगड़े का ज...

Naveen Ul Haq: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले साल अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उन हल (Naveen Ul Haq) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. जिसमें बाद में लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी कूद पड़े.

जिसके बाद इस लड़ाई ने काफी तूल पकड़ लिया था. हालांकि, जैसे तैसे मैदान मौजूद LSG कप्तान केएल राहुल समेत अन्य प्लेयर्स ने इस झगड़े को सुलह करवा दिया था. वहीं IPL 2024 का 17वां सीजन शुरु होने में कुछ ही महीने का समय बचा है. जिस पर एक बार फिर नवीन उल हक की बड़ी प्रतिक्रिया दी .

Naveen ul haq ने झगड़े पर दी सफाई

Virat Kohli-Naveen-ul-Haq dispute
Naveen ul haq and Virat Kohli

लखनऊ में पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबला खेला गया था. जिसमें नवीन उन हल (Naveen Ul Haq) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच मैदान पर युद्धवार देखने को मिला था. इस मैच में वह सब कुछ देखने को मिला. जिसकी कभी मैदान पर अपेक्षा नहीं की जा सकती है.

नवीन उन हल ने विराट को स्लेजिंग की. गंभीर ने विराट को चुप रहने का इशारा किया. जहां से उस लड़ाई का जन्म हुआ और मैच खत्म होते होते दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए. इस मामले में PSL खेल रहे नवीन उन हल ने अंदरूनी जानकारी सांझा करते हुए पेशावर जालमी के पॉडकास्ट कहा,

''हम अपना मैच बेंगलुरु में खेलने गए थे. यहीं से यह सब शुरू हुआ। हमने वह गेम जीता. वह मैच बहुत करीबी था. इसलिए हमारे खिलाड़ियों में से एक (आवेश खान) ने विजयी रन बनाने के बाद उत्साह में हेलमेट फेंक दिया. विराट कोहली को शायद यह पसंद नहीं आया. इसके बाद उनकी टीम लखनऊ आई. मुझे लगता है कि मैं नौवें या 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा था और तब तक हम काफी हद तक मैच हार चुके थे.''

गौतम गंभीर के इशारे से भड़क गए थे विराट कोहली

Virat And Gambhir

LSG की टीम जब बैंगलोर गई थी तो वहां लखनऊ ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. जहां पर गौतम गंभीर ने इशारा ही इशारों में विराट कोहली को चुप रहने की नसीहत दी. जिसके बाद RCB जब लखनऊ गई तो विराट ने गंभीर के रिएक्शन का बदला, उन्ही की भाषा में दिया. वहीं अब इस पूरे मामले पर नवीन उन हल (Naveen Ul Haq) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, ''गौतम गंभीर (शश... इशारे से) के इशारे से बहक गए थे और भावनाओं में बह गए थे''.

यह भी पढ़े: विराट-रोहित या शुभमन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनाएगा IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन, युजवेंद्र चहल ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Tagged:

Virat Kohli ipl naveen ul haq Gautam Gabhir
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर