WATCH: ट्रोलिंग के बाद विराट के आगे झुके नवीन उल हक, सरेआम कोहली से मांगी माफी, पोस्ट देख फैंस के बीच मची सनसनी

Published - 25 May 2023, 11:33 AM

विवाद के बाद विराट के आगे नवीन उल हक ने टेके घुटने, सरेआम कोहली से मांगी माफी

Naveen-ul-Haq: आईपीएल के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने शानदार गेंंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे. उसके बावजूद भी उनकी टीम को 81 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में मिली हार के बाद लखनऊ की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई. वहीं इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ट्वीट में नवीन उल हक ने विराट कोहली से माफी मांगी है. चलिए जानते है वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई क्या है?

नवीन को विराट से पंगा लेना पड़ा भारी

naveen ul haq

आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान सबसे किसी के बारे में बात की गई तो वह विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच हुई नोकझोंक थी. इस घटना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही. हालांकि कोहली से पंगा लेने वाले खिलाड़ी नवीन उल हक को पंगा लेना भारी पड़ गया. फैंस ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया.

नवीन उल हक ने किंग कोहली से मांगी मांफी?

LSG vs MI: Taken It Too Far Now: Fans Slam Naveen-ul-Haq For Distasteful Post After RCB's Loss Against Gujarat Titans

नवीन भी कहा रूकने वाले थे. उन्होंने भी मीठे आम तस्वीर शेयर की. जब आरसीबी को मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा तो नवीन ने विराट कोहली को आड़े हाथ लिया और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. उन्होंने तब RCB का मजाक उड़ाया जब टीम को IPL 2023 से बाहर हो गई.

इसके बाद दोनो खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर युद्धवार देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों ने बिना नाम लिए एक दूसरे पर इशारों ही इशारों में ट्वीट किए. वहीं अब क्वालीफायर 1 में MI के खिलाफ LSG को हार मिली तो फैंस ने नवीन को ट्रोल करना शुरू कर दिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ट्वीट में नवीन उल हक ने विराट कोहली से माफी मांगी है.जबकि ऐसा नहीं है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 36 का आंकड़ा है. हालांकि इस यूजर के बारे में जानने के बाद पता चला कि यह विराट का आधिकारिक नहीं बल्कि फेक अकाउंट है और यूजर शायद विराट कोहली का फैन है इस ट्वीट के जरिए अफगानिस्तान के खिलाड़ी की खींचाई कर रहा है.

यह भी पढ़े: यह भी पढ़े: “हर कुत्ते का दिन आता है”, मुंबई के खिलाफ 4 विकेट लेकर भी जमकर ट्रोल हुए नवीन उल हक, भारतीय फैंस ने दिखाया आईना

Tagged:

IPL 2023 नवीन उल हक naveen ul haq Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.