आईपीएल 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच कड़ी टकराव देखने को मिली थी। लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान विवाद हो गया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच झड़प देखने को मिल सकती है। लेकिन अब अफगानी गेंदबाजी ने बड़ा खुलासा किया और विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की।
नवीन उल हक ने Virat Kohli को लेकर फिर दिया बड़ा बयान
हाल ही में अफगानिस्तान टीम के घातक गेंदबाज नवीन उल हक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह विराट कोहली का काफी सम्मान करते हैं। वह किंग कोहली के प्रदर्शन से भी बहुत प्रभावित हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया,
‘‘मैं एक खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने क्रिकेट में जो किया है और कर रहे हैं वह अविश्वसनीय है। हम सभी को इसकी सराहना करनी होगी और समझना होगा कि फिर हमने एक-दूसरे को गले लगाया। उन्होंने भीड़ से कहा कि उनका नाम न चिल्लाएं।’’
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Virat Kohli पर लगाया था आरोप
गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले नवीन उल हक ने विराट कोहली पर विवाद करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि विराट कोहली को मैच के दौरान और बाद में वो सारी बातें नहीं कहनी चाहिए थी। मैंने लड़ाई की शुरुआत नहीं की थी। मैच के बाद जब हम हाथ मिला रहे थे, तब विराट ने लड़ाई शुरू की थी।
जो खिलाड़ी वहां थे, वो जानते थे कि मैं किस तरह स्थिति को संभाल रहा था। साथ ही नवीन उल हक का कहना था कि मैंने बल्लेबाजी के दौरान या मैच के बाद अपना आपा नहीं खोया था। मैंने मैच के बाद जो किया, वो सभी ने देखा। मैं बस हाथ मिला रहा था और तक कोहली ने जोर से मेरा हाथ पकड़ा था। मैं भी इंसान हूं और मैंने रिएक्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू