Virat Kohli: विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके विराट कोहली की तुलना अक्सर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से होती है। क्रिकेट में दोनों में से सबसे महान खिलाड़ी कौन है? इस पर दोनों के प्रशंशक बहस करते है। सिर्फ प्रशंशक ही नहीं बल्कि पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा खिलाड़ी भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके है। इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है। लेकिन इस दौरान उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज के खिलाफ बेतुका बयान दिया है।
बाबर आजम को बताया Virat Kohli से बेहतर
दरसअल पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज नवीद उल हसन विराट कोहली (Virat Kohli)और बाबर आजम में बेहतर खिलाड़ी को कर बयान दिया। इस बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाजने अपनी राय साझा करते हुए दावा किया कि बाबर कोहली से बेहतर खिलाड़ी हैं। पूर्व क्रिकेटर, जिन्होंने वनडे प्रारूप में 110 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं दावा है कि बाबर तकनीकी रूप से कोहली से बेहतर खिलाड़ी हैं। साथ ही कोहली ने डेढ़ साल तक फॉर्म खोने का भी जिक्र किया।
नावेद उल हसन ने दिया चौंका देने वाला बयान
नावेद उल हसन ने इस सिलसिले में बाद करते हुए नादिर अली पॉडकास्ट पर कहा,
“बाबर आज़म या विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना करते समय, मैं हमेशा कहता हूं कि बाबर तकनीकी रूप से बेहतर है। इसका मुख्य कारण यह है कि बाबर को बहुत कम असफलताएँ मिलीं। कोहली पिछले डेढ़ साल से फॉर्म पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। क्योंकि वह एक घटिया खिलाड़ी है. जब ऐसे खिलाड़ी असफल होते हैं, तो वे लंबे समय तक उसी तरह बने रहते हैं। अगर इन दोनों में से एक आउट करने की बात करे तो में कोहली को जल्दी आउट कर सकता हूँ। पर बाबर को नहीं।"
इन दिनों टेस्ट खेल रहे हैं Virat Kohli और बाबर आजम
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli)इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां वह टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। फिलहाल सीरीज का पहला मैच जारी है। इसमें कोहली 38 रन बनाकर आउट हुए। वही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 35 रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में 14 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जलन के मारे बर्बाद कर दिया इस खिलाड़ी का करियर, सिर्फ 24 की उम्र में संन्यास लेने को हुआ मजबूर