Navdeep Saini: रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट मैच खेल रही हैं. वहीं दूसरी ओर दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है. इस घरेलू टूर्नामेंट में भारत बी की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) का सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास में घातक गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट का सिक्सर लगा दिया हैं.
Navdeep Saini ने झटके 5 विकेट
दलीप ट्रॉफी 2024 के 5वें मैच में इंडिया बी और इंडिया (India B vs India D) आमने सामने है. इस मैच इंडिया बी ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने कमाल की बॉलिंग की.
उन्होंने इंडिया सी के खिलाफ 18.3 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने नवदीप सैनी (Navdeep Saini) 74 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. नवदीप ने देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, सारांश जैन, आकाश सेनगुप्ता और अर्शदीप सिंह को अपना शिकार बनाया.
दूसरे टेस्ट से पहले चयनकर्ताओं का खींचा ध्यान
भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान किया जाना बाकी हैं. लेकिन, उससे पहले नवदीप सैनी (Navdeep Saini) से 5 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को बता दिया है कि वह दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका सिलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ हो पाता हैं या नहीं.
नवदीप सैनी ने साल 2021 से नहीं खेला कोई टेस्ट
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) लाल बॉल क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इसका मुख्य कारण यह कि लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इस दौरान उन्होंने 190 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. लेकिन, टेस्ट टीम में उन्हें भारत के लिए ज्यादा चांस नहीं मिल सकें हैं.
बता दें कि नवदीप ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. इस दौरान 2 टेस्ट मैच खेले. जिसमें 4 विकेट लेने में सफल रहे. लेकिन, करीब 3 साल होने जा रहे हैं उन्होंने भारत के लिए कोई इंटरनेशनल टेस्ट नहीं खेला है.
यह भी पढ़े: 12 चौके- 3 छक्के… संजू सैमसन ने बल्ले से निकला तूफान, दलीप ट्रॉफी को बनाया T20, इतनी गेंदों में जड़ा शतक