नवदीप सैनी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी कर ठोकी तूफानी फिफ्टी, 1-1 गेंदबाज की रिमांड लेकर बचाई टीम की इज्जत

author-image
Nishant Kumar
New Update
navdeep saini , india a vs india b , duleep trophy 2024

Navdeep Saini: दिलीप ट्रॉफी 2024 में भारत ए और बी टीम आमने-सामने है। इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली भारत की बी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए। इस पारी में मुशीर खान ने काफी अहम योगदान दिया है। उन्होंने 181 रनों की बड़ी और शानदार पारी खेली। वहीं नवदीप सैनी ने भी मुशीर की इस पारी को आगे बढ़ाते हुए। तूफानी फिफ्टी ठोक टीम की लाज बचाने में मदद की।

Navdeep Saini ने जड़ा अर्धशतक

  • आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत बी टीम की बल्लेबाजी ढह गई। लेकिन मुशीर खान अंगद की तरह क्रीज पर मजबूती से डटे रहे।
  • उन्होंने पहले शतक जड़ा। वे 181 रन बनाकर दूसरे दिन तक खेलते रहे। लेकिन मुशीर से ज्यादा ध्यान तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने खींचा, उन्होंने 8वें नंबर पर आकर अपनी टीम के लिए अर्धशतक जड़ा।
  • अगर उनकी ओवरऑल पारी पर नजर डालें तो उन्होंने अपनी पारी में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के गेंदबाजों को खूब परेशान किया।

नवदीप सैनी ने खेली 56 रनों की तूफानी पारी

  • नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने सबसे पहले मुशीर खान के साथ 205 रनों की साझेदारी की। उन्होंने 56 रनों की पारी भी खेली।
  • इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया। उनका यह प्रदर्शन तब देखने को मिला है, जब भारत और बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम का चयन दलीप ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होगा। आपको बता दें कि सैनी का यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं की नजर में जरूर आया होगा।

  भारत के लिए आखिरी मैच 2021 में खेला

  • तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम टीम बी में शामिल था। लेकिन उनकी जगह नवदीप सैनी (Navdeep Saini ) को चुना गया है।
  • चोट के कारण सिराज को दलीप ट्रॉफी में बीसीसीआई ने आराम दिया है। हालांकि बांग्लादेश सीरीज में नवदीप सैनी का चयन होगा या नहीं यह उनके गेंदबाजी प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
  • मालूम हो कि नवदीप ने भारत के लिए आखिरी बार 28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा ऐलान, राहुल द्रविड़ एक बार फिर बने हेडकोच, इस वजह से लिया फैसला

NAVDEEP SAINI duleep trophy 2024 India A vs India B