विराट-रोहित ने इस खिलाड़ी के साथ किया दुश्मनों जैसा बर्ताव, अब सेलेक्टर बनते ही अजीत अगरकर ने टीम में दी एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma - Virat Kohli - Team india Test

IND vs WI : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होने जा रही है। भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। उम्मीद है कि इस मैच में किसी ऐसे खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह मिलेगी, जिसके साथ आखिरी मैच करीब दो साल पहले खेला गया था। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

IND vs WI के पहले टेस्ट मैच में नवदीप सैनी को मौका मिल सकता

Navdeep Saini

दरअसल यहां बात हो रही है युवा गेंदबाज नवदीप सैनी की। मालूम हो कि नवदीप सैनी को वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बता दें कि नवदीप सैनी पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। चोट लगने और कुछ समय तक टीम से बाहर रहने के कारण नवदीप सैनी के करियर पर ऐसा ब्रेक लगा कि अब वह 2 साल बाद वापस लौट आए हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि नवदीप सैनी को भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट में मौका मिलेगा।

नवदीप सैनी ने आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था

Navdeep Saini

गौरतलब है कि सैनी ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. नवदीप सैनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत के लिए 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 4, वनडे में 6 और टी20 में 13 विकेट लिए हैं. नवदीप ने अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. दिसंबर 2019 में उन्होंने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू किया। वहीं, साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवदीप सैनी को पहली बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अब 2 साल बाद वह वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ खेलेंगे।

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

ये भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने चयनकर्ता बनते ही इस सीनियर खिलाड़ी का करियर किया बर्बाद, 33 की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास

NAVDEEP SAINI Team India Playing 11 IND vs WI