2 साल बाद हुई टीम इंडिया में एंट्री, फिर भी नहीं मिला मौका, तो अब भारत छोड़ दूसरे देश से क्रिकेट खेलेगा ये खिलाड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
2 साल बाद हुई Team India में एंट्री, फिर भी नहीं मिला मौका, तो अब भारत छोड़ दूसरे देश से क्रिकेट खेलेगा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों प्रयोग के दौर से गुज रही है. एशिया कप और विश्व कप से पहले कई खिलाड़ियों का  भारतीय टीम में खेलेने का सपना पूरा हुआ हैं. तो कई प्लेयर्स की लंबे समय मैन इन ब्लू में वापसी हुई है. वहीं हाल ही में चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 2 साल बाद एक खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका दिया. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इस खिलाड़ी प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया जा सका. ऐसे में इस प्लेयर भारत को छोड़कर दूसरे देश से खेलने का मन बना लिया है.

Team India के खिलाड़ी को 2 साल बाद भी हाथ लगी निराशा

नवदीप सैनी 

वेस्टइंडीज दौरे पर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) का चयन 2 साल बाद टीम इंडिया (Team India) में हुआ. लेकिन यह खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में दर्शक बनकर रह गया. जी हां, इस दौरे पर इस खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया.

सैनी शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनके पास तेज गति से बॉलिंग करने की सक्षता है मगर ये प्लेयर दोनों मैच के दौरान बेंच पर ही बैठे  हुआ  ही नजर आया. कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें नजरअंदाज किया. दो साल के लंबे इंतजार के बाद भी नवदीप सैनी वापसी के लाले पड़े हैं.

काउंटी क्रिकेट में Navdeep Saini में किया अच्छा प्रदर्शन

Navdeep Saini

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को भले टीम इंडिया (Team India) में मौके नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन यह खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपना लोहा मनवा रहा है. सैनी ने पिछले साल केंट की और डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने वार्विकशायर के खिलाफ 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था, नवदीप ने अपना आखिरी मुकाबला Worcestershire के लिए 25 जुलाई को खेला था. जिसमें 1 विकेट अपने नाम किए.

बता दें कि साल 2019 में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा थाय नवदीप सैनी ने भारत के लिए  2 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 11 टी20 मैच में खेलते हैं.जिसमे क्रमश अनुसार 4, 6 और 13 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 में सिर्फ पानी पिलाता नजर आएगा ये स्टार क्रिकेटर, हर साल BCCI से लेता है 5 करोड़ रुपये

team india NAVDEEP SAINI county cricket