AUSvsIND: चौथे टेस्ट में भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ एक और तेज गेंदबाज
Published - 15 Jan 2021, 05:58 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें वक्त के साथ बढ़ती जा रही हैं। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में चोटिल खिलाड़ियों के चलते भारत की प्लेइंग इलेवन पहले ही कमजोर नजर आ रही थी कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मैदान पर मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई और फिर 36वें ओवर में वह मैदान से बाहर चले गए। जिससे अब भारत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
चोटिल हुए नवदीप सैनी
Saini has to leave the field mid-over.
Let's hope he'll be able to return #AUSvIND pic.twitter.com/XjaGaWDJQN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2021
गाबा, ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे व आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगी। जी हां, जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को 35.5 ओवर में को कुछ परेशानी हुई। फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने गेंदबाज को कुछ स्ट्रेचिंग करवाई। लेकिन इसके बाद पेसर फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। ये देखकर भारतीय खेमे का रंग ही उड़ गया. नवदीप के ओवर की अंतिम गेंद उपकप्तान रोहित शर्मा ने फेंकी।
हालांकि नवदीप 40 ओवर के बाद मैदान पर लौट आए और उन्होंने गेंदबाजी भी की। मगर इस तरह उनका मैदान के बाहर जाना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
वॉशिंगटन सुंदर-नटराजन ने किया डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त मुश्किलों में है। टीम के एक-दो नहीं बल्कि कई खिलाड़ी चोटिल होकर भारत लौट चुके हैं। तो जो अभी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं, उनमें से भी कुछ चोट के चलते गाबा टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह 100 प्रतिशत फिट नहीं थे। उनकी जगह गाबा टेस्ट में टी नटराजन व वॉशिंगटन सुंदर को डेब्यू करने का मौका मिला। तेज गेंदबाज टी नटराजन और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट कैप सौंपी गई है।
गाबा टेस्ट में मुश्किल में भारत
गाबा टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। मगर डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर व शार्दुल ठाकुर दोनों ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं दूसरे सेशन तक दोनों के खाते में 1-1 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
मगर अभी भारत की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं, क्योंकि इस वक्त भारत की टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का सामना करना आसान नहीं होगा। मगर यदि अजिंक्य रहाणे की टीम को जीत हासिल करनी है, तो उन्हें अपने हौंसलों को मजबूत रखना होगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन.