VIDEO: प्रैक्टिस मैच में Navdeep Saini बने टीम इंडिया का काल, घातक गेंदबाजी से लगाई विकेटों की झड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Navdeep Saini In Practice Match LEIC vs IND

LEIC vs IND: लीस्टेरशायर और भारत के बीच जारी अभ्यास मैच का आज यानी शनिवार को तीसरा दिन है। दिन की शुरुआत 82 रनों की बढ़त के साथ करने वाली भारतीय टीम पहले सेशन का अंत होने से पहले अपने 4 बल्लेबाजों को गंवा चुकी है। बनती साझेदारी में सेंधमारी करने का काम और ने नहीं बल्कि लीस्टेरशायर की ओर से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने किया है। उन्होंने टीम इंडिया के अबतक 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है।

Navdeep Saini ने दूसरे दिन के अंत तक शुभमन को आउट किया

Navdeep Saini Test debut caps another engrossing Indian fast bowling tale | Cricket - Hindustan Times

भारतीय टीम ने लीस्टेरशायर को उनकी पहली पारी में 244 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी का आगाज 2 रनों की बढ़त के साथ किया था। दूसरे दिन के अंत में बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल और श्रीकर भरत ने आतिशी अंदाज में रन बनाने का सिलसिला शुरू ही किया था कि नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते शुभमन गिल को आउट कर दिया। इसके बाद अब तीसरे दिन भी नवदीप इंग्लिश पिचों पर अपने ही देश के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल रहे हैं।

तीसरे दिन भी Navdeep Saini ने जारी रखा कहर

Sydney Test: Navdeep Saini was picked ahead of Shardul Thakur to bowl quick on such flat pitches- Pragyan Ojha - Sports News

टीम इंडिया की दूसरी पारी में अबतक 9 ओवर गेंदबाजी कर चुके नवदीप सैनी (Navdeep Saini) 3 विकेट अपने खाते में जोड़ चुके हैं। तीसरे दिन उन्होंने सबसे पहले अच्छी तरह क्रीज पर अपनी निगाहें जमा हनुमा विहारी को चलता किया, जिन्होंने श्रीकर भरत के साथ 39 रनों की साझेदारी की थी।

इसके बाद 17 सिर्फ 4 ओवर के अंतराल में सैनी ने दोबारा अटैक में आकर इस मैच में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीकर भारत को भी पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर कर दिया। हैरानी तो तब हुई जब रवींद्र जडेजा नवदीप सैनी का सामना 2 गेंद थी ठीक से नहीं कर पाए और कैच आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे।

अभ्यास मैच में कुछ ऐसा है भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

Shardul Thakur

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) अपने इस प्रदर्शन से 1 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए अपने चयन को लेकर ताल ठोक रहे है। हालांकि अबतक भारतीय गेंदबाजों का अभ्यास मैच में दबदबा रहा है। लीस्टेरशायर के खिलाफ मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने खाते में जोड़े तो वहीं शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

इस बीच जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अब इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच में किस गेंदबाज को प्राथमिकता दी जाती है इसका जवाब तो मैच के दिन ही पता चलेगा।

team india NAVDEEP SAINI Navdeep Saini Latest LEIC vs IND LEIC vs IND 3rd day LEIC vs IND Practice Match