नवदीप सैनी की रफ्तार के आगे शुभमन गिल की बत्ती गुल, खड़े-खड़े हो गए क्लीन बोल्ड, VIDEO वायरल

Published - 06 Sep 2024, 10:49 AM

नवदीप सैनी की रफ्तार के आगे Shubman Gill की बत्ती गुल, खड़े-खड़े हो गए क्लीन बोल्ड, VIDEO वायरल

Shubman Gill: दिलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन की टीम इंडिया ए और इंडिया बी (India A vs India B) के बीच खेला गया. इस ओपनिंग मैच में पहली पारी में ओपनिंग करने आए कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्हें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

प्रिंस Shubman Gill की नवदीप सैनी ने उड़ाई गिल्लियां

  • इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंडिया बी के खिलाफ पारी का आगाज किया. गिल ने मयंक अंग्रवाल के साथ मिलकर टीम को तेज शुरूआत दिलाई.
  • दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन, 25 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे नवदीप सैनी गिल को अपनी गेंदबाजी से हक्का बक्का कर दिया.
  • दरअसल, 13.5 ओवर में गिल आखिरी गेंद को लीव करने का मन बना चुके थे. लेकिन लेंथ बॉल तेजी से पीछे की ओर गई और शुभमन गिल ने शॉट लगाने का मौका नहीं दिया.
  • गिल ने नवदीप की इस गेंद को छोड़ दिया और बॉल तेजी अंदर आई ऑफ-स्टंप को अपने साथ उड़ा ले गई.

बोल्ड होने के बाद गिल भी रह गए हक्का-भक्का

  • नवदीप सैनी बल्लेबाजी में अपनी चमत बिखरने के बाद गेंदबाजी में भी काफी घातक नजर आए.
  • उन्होंने अपनी तेज रफ्तार से भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को हैरान कर दिया. सैनी को बॉलिंग का सामने करने में गिल को दिक्कत हो रही थी.
  • क्योंकि नवदीप को स्विंग मिल रही थी. यही वजह रही कि शुभमन ने सैनी की जिस गेंद को लीव किया.
  • उन्हें ऐसा लगा था कि गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में चली जाएगी. लेकिन, गेंद पड़ने के बाद तेजी से ऑफ स्टप की तरफ आई और गिल्लियां बिखेर दी.
  • आउट होने के बाद गिल को भी कुछ देर तक समझ नहीं आया कि वह कैसे आउट हो गए.

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के मिनटों में छक्के छुड़ा देगा ये भारतीय ऑल राउंडर, बल्ले-गेंद से करता है शिकार, कांपते हैं विरोधी

Tagged:

Duleep trophy 2024-25 shubman gill India A vs India B Navdeev Saini
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.