navdeep-saini-can-replace-mohammad-siraj-in-duleep-trophy-2024

Duleep Trophy: बीसीसीआई (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले दौर के लिए संशोधित टीमों की घोषणा की है। दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले राउंड में कुछ बड़े खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ा है जबकि पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी की राह ढूँढ रहे स्टार पेसर को इस टूर्नामेंट में शामिल कर लिया गया है। लेकिन इसी बीच सिराज के इस खिताबी टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर सामने आई है, ऐसे में कौन कर सकता है उन्हें रिप्लेस, आइये जानते हैं?

इस तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में किया गया शामिल

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज के बाहर होने का कारण उनकी अचानक बिगड़ी तबियत को बताया गया है।

उनकी जगह नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को शामिल किया गया है। बता दें कि नवदीप सैनी पिछले काफी समय से भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश में हैं। ऐसें टूर्नामेंट उनके लिए वापसी की राह आसान कर सकता है।

ये दो खिलाड़ी भी हुए बाहर

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और युवा बल्लेबाज उमरान मलिक (Umran Malik) भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उमरान मलिक की जगह गौरव यादव (Gaurav Yadav) को जगह मिली है जबकि रवींद्र जडेजा  (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी किसी भी खिलाड़ी को टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया गया है।

इस दिन शुरु होगा टूर्नामेंट का पहला राउंड

दलीप ट्रॉफी  (Duleep Trophy) का पहला दौर पांच सितंबर से शुरू होगा। शुभमन गिल (Shubhman Gill) की अगुवाई वाली टीम ए का सामना बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम-बी से होगा, जबकि टीम-सी अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम ए में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली टीम-डी से भिड़ेगी।

Duleep Trophy 2024 के पहले राउंड के लिए संशोधित टीमें

टूर्नामेंट के पहले दौर के लिए चार टीमों की संशोधित टीम इस प्रकार हैं-

भारत-ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वत कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।

भारत-बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।

भारत-सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, वैशाख विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कंडेय, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।

भारत-डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व ताएडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य था।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,6…. धोनी के सबसे ख़ास चेले ने UP लीग में काटा उधम, 51 गेंद पर ही ठोके 89 रन

यह भी पढ़ेंः CSK को 8.4 करोड़ का चूना लगाने वाले ने मचाया गदर, सिर्फ 51 गेंदों में बना डाले 89 रन