टीम इंडिया को टेस्ट में मिला हार्दिक पांड्या का खतरनाक रिप्लेसमेंट, गेंद और बल्ले से काट रहा है भौकाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
टीम इंडिया को टेस्ट में मिला Hardik Pandya का खतरनाक रिप्लेसमेंट, गेंद और बल्ले से काट रहा है भौकाल

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वनडे और टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख ऑलराउंडर हैं। 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले कई सालों में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की है। इसमें कोई शक नहीं है कि हार्दिक पंड्या सीमित ओवर के क्रिकेट के खूंखार खिलाड़ी हैं, लेकिन टेस्ट में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह लंबे समय से इस फॉर्मेट से दूर हैं। जहां फैंस टेस्ट में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे वहीं अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम में जगह के लिए एक खूंखार खिलाड़ी ने दरवाजा खटखटाया है।

Hardik Pandya की जगह लेगा ये खूंखार खिलाड़ी

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने साल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था। श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला।
  • इस दौरान बतौर बल्लेबाज वह कमाल के रहे, जिसके बाद उन्हें टेस्ट में कई मौके मिले। लेकिन फिटनेस की वजह से उन्होंने असीमित ओवर के क्रिकेट से दूरी बना ली।
  • उन्हें साल 2018 में आखिरी बार भारत की टेस्ट जर्सी में देखा गया। हालांकि, इस बीच क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने हार्दिक पंड्या को टेस्ट में वापसी करने की सलाह भी दी।

3 साल से नहीं मिला है टीम में मौका

  • क्रिकेट प्रेमियों ने उनके इस फॉर्मेट में खेलने की उम्मीद भी की, लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने फैसले से टस-से-मस नहीं हुए। वहीं, अब 31 वर्षीय खिलाड़ी नवदीप सैनी ने उनकी जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है।
  • दलीप ट्रॉफी 2024 में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने सनसनी मचा दी है। इंडिया बी टीम की ओर से खेलते हुए नवदीप सैनी ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया।
  • वह तब बल्लेबाजी करने आए जब टीम रन बनाने के लिये संघर्ष कर रही थी। उन्होंने युवा बल्लेबाज मुशीर खान के साथ 205 रन की बड़ी और महत्वपूर्ण साझेदारी की।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मचाया है धमाल

  • नवदीप सैनी ने 144 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। दबाव की स्थिति में ऐसा प्रदर्शन कर वह अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में कामयाब रहे।
  • वहीं, अब उन्हें हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में भी देखा जा रहा है। उनके पास बल्लेबाजी के साथ-साथ कातिलाना गेंदबाजी करने की भी क्षमता है। उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास की 70 पारियों में 427 रन बनाए है।
  • जबकि 113 पारियों मे उनके हाथ 184 विकेट लगी। साल 2021 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी के पास दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने का सुनहरा मौका है।

यह भी पढ़ें: बोर्ड ने अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला, गौतम गंभीर की छुट्टी होते ही इस दिग्गज को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी 

यह भी पढ़ें: सरफराज खान के भाई को मुशीर की चमकी किस्मत, बांग्लादेश सीरीज में मिली एंट्री, इस बल्लेबाज का खाया करियर

indian cricket team hardik pandya duleep trophy NAVDEEP SAINI