भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम और दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर जारी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा चक्र गंवा देने के बाद टीम इंडिया की यह पहली टेस्ट सीरीज है। इसमें भारतीय रोहित शर्मा ने कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया। लेकिन इस बीच 2 साल बाद वापस टीम में शामिल किया गया एक खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सका और पूरी सीरीज (IND vs WI) बेंच गर्म करता ही नजर आया।
IND vs WI: 2 साल बाद भी नहीं मिला भारत के लिए खेलने का मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में युवा बल्लेबाज इशान किशन, यशस्वी जयसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया। लेकिन इस बीच चार धाकड़ खिलाड़ी सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहें। इन्हीं में से एक थे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini)। रोहित शर्मा ने उन्हें टेस्ट सीरीज के एक भी मैच में शामिल नहीं किया। दो साल के लंबे इंतजार के बाद भी वह भारत के लिए नहीं खेल सके।
Also Read: 4 खिलाड़ी जो महीनों से चल रहे बाहर, अब सीधा विश्व कप 2023 की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए आएंगे नजर
दो साल के लिए लग गया था करियर पर ब्रेक
दरअसल, चोटिल होने और कुछ समय टीम से बाहर रहने की वजह से नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के क्रिकेट करियर पर दो साल का ब्रेक लग गया था। इसलिए वह टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे। लेकिन अब दो साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई है, इसके बावजूद वह प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे।कहा जा रहा था कि वह दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा हो सकते हैं, मगर इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ड्रॉप कर दिया।
ऐसा रहा है करियर
साल 2019 में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। लेकिन तब से लेकर अब तक उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 11 टी20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसमें उन्होंने क्रमशः चार, छह और 13 विकेट निकाले। उन्हें साल 2021 आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था।