विराट ने बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर, अब रोहित ने दिया दूसरा मौका, 2 साल बाद हुई टीम इंडिया में वापसी
Published - 23 Jun 2023, 12:58 PM
Table of Contents
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों को मौका मिला है तो कुछ खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स ने दरकिनार भी कर दिया है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी. जिसका आगाज़ 12 जुलाई से होना है. हालांकि टेस्ट सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दी है जो अपने क्रिकेट करियर में संन्यास के मोड़ पर खड़ा था. इस खिलाड़ी को उसकी तेज़ रफतार गेंदबाज़ी के दम पर भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली है.
2 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Navdeep-Saini-1.jpg)
दरअसल भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी. वहीं इस सीरीज़ के लिए भारत के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी की लगभग दो साल बाद टीम में वापसी हुई है. उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच के स्कवाड में शामिल किया गया है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जनवरी साल 2021 में गाबा के मैदान पर खेला था. अब उनकी लगभग दो साल बाद टीम में वापसी हुई है. अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), नवदीप सैनी को अंतिम एकादश में देते हैं तो वे वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों की नाक में दम करने की काबिलियत रखते हैं.
कैसा रहा है नवदीप सैनी का करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Navdeep-Saini-2.jpg)
नवदीप सैनी ने इस सीज़न आईपीएल 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने 2 मैच में 3 विकेट को अपने नाम किया था. वहीं अगर उनके करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच में 4.11 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 8 वनडे मैच में उन्होंने 6.87 के इकॉनमी रेट के साथ 6 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 11 टी-20 मुकाबले में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत ( विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।