VIDEO: गेंद छोड़ नवदीप सैनी बने बल्लेबाज, 7 गेंदों में ही जड़े 32 रन, ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक विराधियों की उड़ाई धज्जी

author-image
Rahil Sayed
New Update
navdeep saini

Navdeep Saini: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ नवदीप सैनी अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाज़ी के चलते खूब सुर्खियां बटोरी है. जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का भी मौका मिला.

ऐसे में इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी उनका जलवा देखने को मिला था. इस दौरान उन्होंने गेंदबाज़ी से ही नहीं बल्कि अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से भी प्रभावित किया. उन्होंने (Navdeep Saini) महज़ 7 गेंदों में ही 32 रन बनाकर चर्चाओं में आ गए.

Navdeep Saini ने 7 गेंदों में ठोके 32 रन

Navdeep Saini

आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने बांग्लादेश ए के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाज़ी करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 68 गेंदों का सामना कर नाबाद 50 रनों की एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुछ बड़े शॉट तो खेले ही साथ ही सिंगल-डबल लेकर टीम को फायदा पहुंचाया था.

सैनी की इस 50 रनों की पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. ऐसे में उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 7 गेंदों में 32 रन बटोर लिए. सैनी को इससे पहले कभी इतनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं देखा गया. उनकी इस शानदार बल्लेबाज़ी का एक वीडियो उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है. अच्छी खबर ये है कि ये भारत के लिए भी अच्छे संकेतों में से एक है. क्योंकि टीम को ऐसे खिलाड़ियों से मजबूती मिलती है.

भारत के लिए खेल चुके हैं तीनों फॉर्मेट

Navdeep Saini

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2021 में खेला था. सैनी ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 4,6 और 13 विकेट अपने नाम किए हैं.

उन्हें कुछ समय पहले टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. जिसके बाद वह अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं. बहरहाल, अगर वह गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी ऐसा ज़बरदस्त प्रदर्शन करते रहे तो वह बहुत जल्दी एक बार फिर नीली जर्सी में कहर बरपाते हुए नज़र आ सकते हैं.

यह भी पढ़े: ‘उम्मीद थी बेटा तिहरा शतक मारेगा…’ ईशान किशन के दोहरे शतक से खुश नहीं दिखे उनके पिता, बताया कहां हुई उनके बेटे से गलती

indian cricket team NAVDEEP SAINI India A vs Bangladesh A