Navdeep Saini ने गेंदबाजी में दिखाया जलवा, बांग्लादेश के खिलाफ झटके 3 विकेट

Published - 29 Nov 2022, 09:07 AM

Navdeep saini vs BAN A

भारत-ए और बांग्लादेश-ए (BANA vs INDA) के बीच 2 अनऑफिशियली मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शेख कमल इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला जो काफी हद तक टीम फेवर में रहा. भारतीय गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम बांग्लादेश-ए को महज 112 रनों पर ही ढेर कर दिया. जिसमें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने 3 विकेट चटका कर बांग्लादेश टीम की कमर तोड़ दी.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को लंबे समय से टीम से नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन उन्होंने लिस्ट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत-ए और बांग्लादेश-ए (BANA vs INDA) के बीच 2 अनऑफिशियली मैचों की सीरीज का पहले मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की है.

नवदीप सैनी कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने नवदीप को जैसे ही गेंद थमाई ठीक वैसे ही सैनी ने बांग्लादेश के रन बनाने पर अंकुश लगा दिया. सैनी ने इस मुकाबले में कंजूसी से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 21 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए. वह 2.1 की सबसे बढ़िया और खिफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज साबित हुए. जिसके चलते टीम इंडिया मेजबान टीम बांग्लादेश-ए को महज 112 रनों पर रोकने में सफल रही.

काउंटी क्रिकेट में भी कहर बनकर टूटे थे सैनी

Navdeep Saini

भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे ब्रेक के बाद इस साल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमाया. सैनी ने काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन-1 में केंट की ओर से खेलते हुए अपने पहले मैच में वार्विकशायर के खिलाफ 5 विकेट लिए थे.उन्हें इस दौरान मैचों में खेलना का मौका मिला. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुछ 11 विकेट अपने नाम किए.

लंबे समय टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर

नवदीप सैनी

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) पिछले कुछ सालों से चोट से जूझते रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में ज्यादा मौका नहीं मिला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच वनडे मैच साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं पिछले 1 साल से किसी टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया. ऐसे में सैनी बॉलिंग के साथ जिस तरह से कहर बरपा रहे उन्हें नजरअंदाज कर पना मुश्किल होगा.

और पढ़े:

Tagged:

NAVDEEP SAINI BANA vs INDA BANA vs INDA 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर