क्रिकेट के मैदान में 1 साल बाद हुंकार भरने को तैयार है 'यॉर्कर किंग', कहा- "अपने पुराने रंग में वापसी करुंगा"

author-image
Mohit Kumar
New Update
अजीत अगरकर ने तबाह कर दिया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, टीम इंडिया में मौका ना देने की खाई कसम!

Team India के घातक तेज गेंदबाज ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में अपनी जोरदार वापसी के संकेत दे दिए हैं। क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों के करियर में फिटनेस कई प्रकार की चुनौती लेकर आती है। मॉडर्न डे क्रिकेट में तीनों फॉर्मैट खेलने के लिए आपको फिट रहना बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार इंजरी के चलते कई अच्छे खिलाड़ी कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूरी बना लेते हैं। इस लिस्ट में 'यॉर्कर किंग' के नाम के मशहूर हुए Team India के गेंदबाज का नाम शामिल है। जिसको लगभग 1 साल तक क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। लेकिन अब ये खिलाड़ी एक बार फिर Team India में जोरदार वापसी के लिए तैयार है।

इंजरी से परेशान था Team India का ये गेंदबाज

publive-image

अपनी तेज रफ्तार गेंद से बल्लेबाजों की विकेटों को हवा में उड़ाने वाले टी नटराजन (T. Natrajan) एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में हुंकार भरने को तैयार है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। IPL 2021 के दौरान इंजरी हो गई थी. उसी दौरान वो कोरोना की चपेट में आए. इन तमाम वजहों से वो लंबे समय से Team India से बाहर हो गए थे। अब 10 फरवरी से शुरू होने जा रही रणजी ट्रॉफी से टी नटराजन मैदान में उतरने को बेकरार है। क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर नटराजन (T. Natrajan) ने कहा कि,

"मैंने IPL और टीम इंडिया के लिए पहले बेहतर प्रदर्शन किया है. लोग उसी प्रदर्शन की उम्मीद मुझसे फिर करेंगे. एक बार मैंने 2 मैच खेल लिए फिर मैं अपने लय में लौट आऊंगा और मेरा प्लान भी क्लियर रहेगा. मैं खुद को फिलहाल तरोताजा महसूस कर रहा हूं और वही करते रहने की कोशिश कर रहा हूं, जो मैंने पहले किए हैं. मैं अपने यॉर्कर्स और कटर्स पर काम कर रहा हूं. मैं फिर से पुराने नटराजन की तरह दिखना चाहता हूं.”

IPL 2022 को लेकर कहा ये

publive-image

आईपीएल 2022 से पहले मैगा ऑक्शन का आयोजन भी किया जा रहा है। 12 और 13 फरवरी को कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। मैगा ऑक्शन 2022 के लिए 590 खिलाड़ियों का नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया है। जिसमें टी नटराजन का नाम भी शामिल है। नटराजन ने इस ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है। आईपीएल 2022 ऑक्शन को लेकर नटराजन का कहना है कि

"मैं ऑक्शन के बारे में ज्यादा सोच नहीं रहा. 2022 क्रिकेट के लिहाज से बड़ा साल है. और ऐसे में मैं अपनी ताकत पर फोकस कर कड़ी मेहनत में जूटा हूं. अगर मैंने ये किया तो बाकी चीजें अपने आप होंगी. चूंकि मैं एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी करूंगा तो मैं थोड़ा नर्वस भी हूंगा.”

team india IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 T Natrajan IPL Mega Auction