World Cup 2023 में अचानक होगी इस खूंखार स्पिनर की एंट्री! भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद लिया गया फैसला
World Cup 2023 में अचानक होगी इस खूंखार स्पिनर की एंट्री! भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद लिया गया फैसला

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. भारतीय पिचों को अमूमन स्पिनर्स के अनुकूल माना जाता है. यही वजह है कि विश्व कप खेलने आई सभी टीमों ने अपने स्कवॉड में विश्व स्तरिय स्पिनर्स को शामिल कर रखा है. इसी बीच दुनिया के श्रेष्ठ स्पिनर्स माने जाने वाले इस खिलाड़ी की विश्व कप 2023  में एंट्री की संभावना बढ़ गई है.

कोच के सामने रखा प्रस्ताव

Nathan Lyon
Nathan Lyon

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पास टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले स्कवॉड में सिर्फ एडम जैम्पा ही है जो अनुभवी स्पिनर हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर है. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) विश्व कप खेलने की इच्छा जताई है और उसके लिए टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को संदेश भेजा है.

कोच को भेजे प्रस्ताव में क्या कहा?

Nathan Lyon
Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टीम में एश्टन एगर शामिल थे लेकिन इंजरी की वजह से बाहर हो गए. इसके ठीक एक दिन बाद लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को एक संदेश भेजा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘आपको बता रहा हूँ कि 100 प्रतिशत फिट हूँ और 10 ओवर फेंकने के लिए पूरी तरह तैयार हूँ. मौका मिला तो विश्व कप खेलने के लिए कुछ भी करुँगा.’ बता दें कि नाथन लियोन एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंजर्ड होकर लंबे समय से क्रिकेट से बाहर थे और जल्द ही घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं.

29 वनडे मैचों का अनुभव

Nathan Lyon
Nathan Lyon

नाथन लियोन (Nathan Lyon) ज्यादातर टेस्ट खेलते हैं लेकिन भारत की स्पिन पिचों को देखते हुए वे वनडे क्रिकेट में भी अपना प्रभाव दिखा सकते हैं. 29 वनडे मैचों में 29 विकेट लेने वाले लियोन ने अपना आखिरी वनडे 4 साल पहले 2019 में खेला था. ऐसे में उनके विश्व कप टीम में शामिल होने की संभावना बेहद कम है. ऑस्ट्रेलिया ने एश्टन एगर की जगह मार्नस लाबुशेन को शामिल कर लिया था.

ये भी पढ़ें- बिना बल्ले को हाथ लगाए विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में सचिन-कपिल और कुंबले को छोड़ा पीछे