IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की हार में भी चमके नेथन लायन, 145 साल में पहली बार हुआ यह बड़ा कारनामा

Published - 11 Feb 2023, 01:11 PM

Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिनर गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) मर्फी के बाद मात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. लायन भले ही पहली पारी में एक विकेट लिया हो लेकिन बल्लेबाजों के रन बनाने पर पूरी तरह से अंकुश लगा रखा था. उसके बावजूद टीम इंडिया ने यह मुकाबला पारी और 132 रनों जीत लिया. लेकिन नागपुर टेस्ट मिली हार नाथन लायन (Nathan Lyon) ने इतिहास रच दिया. वह यह बड़ा कारनामा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए.

टेस्ट क्रिकेट में Nathan Lyon ने रचा इतिहास

Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने भारत के खिलाफ नागपुर में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन इतिहास रच दिया है.आप सोच रहे होंगे कि पहली पारी में 1 विकेट लेने वाला गेंदबाज कैसे इतिहास रच सकता है तो हम आपको बचा देते हैं कि लायन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 30 हजार गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

वह ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र छठें और दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं. दिलचस्प बात यह कि उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक भी नो बॉल नहीं डाली है. अमूमन देखा जाता है कि गेंदबाज नो बॉल डालने की अकसर गलती कर बैठते हैं,बता दें कि जिसने टेस्ट क्रिकेट में 30 हजार गेंदें तो डाली हो मगर उसमें एक भी नो बॉल ना हो. लेकिन लायन ने ऐसा नहीं किया है.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाजों में शुमार होते हैं लायन

Nathan Lyon 20th five wicket haul

ऑस्ट्रेलिया की टीम के सफल गेंदबाजों में शेन वार्न का नाम सबसे ऊपर आता है. जिन्होंने श्रीलंका के मुरलीधरन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, लेकिन स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) भी इस सूची में शुमार होते हैं. क्योंकि उन्होंने 116 मुकाबलों में उन्होंने 31.86 की औसत के साथ 461 विकेट चटकाए हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 8वें पायदान पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले गेंदबाज

  1. मुथैया मुरलीधरन- 44039
  2. अनिल कुंबले- 40850
  3. शेन वॉर्न- 40705
  4. जेम्स एंडरसन- 37907
  5. स्टुअर्ट ब्रॉड- 31982
  6. नाथन लायन- 30064*

यह भी पढ़े: IND vs AUS: नागपुर में इन 5 खिलाड़ियों ने किया ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम, एक को पिछले महीने फैंस दे रहे थे गाली

Tagged:

Nathan Lyon IND vs AUS 2023 Test Series
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर