नाथन कुल्टर नाइल ने एडम जाम्पा के IPL छोड़कर वापस स्वदेश लौटने पर किया बड़ा खुलासा, बताया क्या हुई थी बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
nathan coulter nile-adem

कोरोना महामारी के बीच भारत में आईपीएल 2021 (IPL) जारी है. एक तरफ जहां लगातार देशभर में स्थिति खराब हो चली है तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट का रोमांच लगातार देखने को मिल रहा है. लेकिन, अब धीरे-धीरे इसका असर विदेशी खिलाड़ियों पर भी देखने को मिलने लगा है. इसी बीच नाथ कुल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) ने बड़ा खुलासा किया है. एक के बाद एक कई खिलाड़ी इस सीजन को कोरोना के चलते छोड़ चुके हैं. इनमें से कई बायो बबल से थकने का कारण दे चुके हैं तो कई निजी वजह बताकर वापस अपवे स्वदेश लौट रहे हैं.

नाथन कुल्टर ने जाम्पा को लेकर किया खुलासा

nathan coulter nile

हाल ही में आरसीबी के दो खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी को बीच टूर्नामेंट में ही छोड़ दिया है. इसके पीछे की वजह क्या है अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि, निजी कारणों के चलते एडम जाम्पा (adam zampa) और केन रिचर्डसन ने वापस ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला कर लिया है.

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने भी 25 अप्रैल को खेले गए मुकाबले के बाद आईपीएल को बीच में ही छोड़ने की अनाउंसमेंट करते हुए परिवार के पास जाने की जानकारी दी है. तो वहीं एडम जम्पा को लेकर ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी नाथन कुल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) ने बड़ा बयान दिया है.

नाथन और जाम्पा के बीच हुई थी ये बात

publive-image

एडम जाम्पा के वापस जाने वाले फैसले को लेकर बात करते हुए नाथन ने कहा कि, मेरी जम्पा से घर जाने से थोड़ी देर पहले ही इस बारे में बात हुई थी. उन्होंने घर जाने को लेकर मुझे बड़ा अजीब सा तर्क दिया. लेकिन, मेरे लिए, मुझे लगता है कि इस समय घर जाने की कोशिश करने से बेहतर मेरा बायो बबल में ही रहना सुरक्षित है.

फिलहाल नाथन कुल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) के इस बयान से एक बात स्पष्ट होती है कि, कहीं न कहीं जम्पा और रिचर्डसन के एक साथ स्वदेश लौटने के पीछे भारत मे लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले हैं.जिसके चलते हर दिन यहां पर कई जिंदगियां दम तोड़ रही हैं. लेकिन अभी तक फ्रेंचाइजी ने भी इसके असल वजह के बारे में खुलासा नहीं किया है.

आरसीबी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

publive-image

आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी थी कि,

"एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट रहे हैं और वह आगे के टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उनके इस फैसले का सम्मान करती है और उन्हें अपना पूरा समर्थन देती है."

नाथन कुल्टन नाइट (Nathan Coulter-Nile) से जाम्पा की स्वदेश लौटने को लेकर पूरी बात क्या हुई थी, इसके बारे में खिलाड़ी ने भी ज्या कुछ विस्तार से जानकारी नहीं दी है. ऐसे में आरसीबी को एक साथ दो बड़े झटके शुरूआती टूर्नामेंट में लग चुके हैं.

आरसीबी आईपीएल 2021