IPL 11: गौतम गंभीर की पत्नी नताशा पर भी चढ़ा आईपीएल का बुखार, आईपीएल को लेकर सोशल मीडिया पर जाहिर की अपनी ख़ुशी
Published - 07 Apr 2018, 12:01 PM

ख़त्म हुआ इतंजार क्योकिं आज से शरू हो रहा इंडियन प्रीमियर लीग का नया अवतार. लीग शुरू होने के हफ्ते भर पहले ही फैन्स दीवाने हुए जा रहे थे. अब जब इंतज़ार की घड़ियां समाप्त हो गयी ऐसे में इसका फीवर सिर चढ़ना लाजमी है. वैसे तो हर सीजन आईपीएल की खुमारी देखने को मिलती है लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही है.
Gearing up for the most awaited time of the year ???? pic.twitter.com/7RzPnrt8i3
— natasha gambhir (@natashagambhir2) April 7, 2018
ट्वीट करते हुए नताशा ने दिल्ली डेयर डेविल्स की जर्सी की तस्वीर साझा किया है. फोटो में चार जर्सी दिखा दे रही हैं. जिसमें गौतम, नताशा, आजीन और अनिजा लिखा हुआ है. जैसा की आपको पता है नताशा गौतम गंभीर की वाइफ हैं और आजीन और अनिजा उनकी बेटी हैं. इस तरह गंभीर की पत्न्री ने अपने पूरे परिवार को आईपीएल के रंग में दिखाया है.बता दें, इस सीजन से पहले तक गौतम कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान थे लेकिन इस सीजन वे अपनी होम टीम दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं. गौतम ने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा जमवाया है. अब इस सीजन दिल्ली से जुड़ने की वजह से दिल्ली वासियों को गौतम से उम्मीदें बढ़ गयी है.
गौरतलब है कि अभी गंभीर ने भी अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा था कि इस सीजन वह दिल्ली को विजेता बनवा आईपीएल से विदा लेना चाहेंगे. ऐसे में यह खिलाड़ी हर संभव कोशिश कर इस मुकाम को पाना चाहेगा.